×

अजान से उड़ी नींदः इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति हुई परेशान, उठाया ये कदम

सुबह सुबह मस्जिद के लाउडस्पीकर से गूंजने वाली अजान की आवाज इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति की नींद में खलल डाल रही है। जिसको लेकर कुलपति ने प्रयागराज के डीएम को कार्रवाई के लिए 3 मार्च को पत्र लिखा था।

Monika
Published on: 17 March 2021 9:50 AM IST
अजान से उड़ी नींदः इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति हुई परेशान, उठाया ये कदम
X
AU की कुलपति की नींद हराम, सुबह की अजान बनी वजह , DM को लिखा पत्र

प्रयागराज: सुबह सुबह मस्जिद के लाउडस्पीकर से गूंजने वाली अजान की आवाज इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति की नींद में खलल डाल रही है। जिसको लेकर कुलपति ने प्रयागराज के डीएम को कार्रवाई के लिए 3 मार्च को पत्र लिखा था। जिसके बाद अब कुलपति के इस पत्र से बवाल मचने की आशंका जताई जा रही है।

सिंगर सोनू निगम ने भी उठाया था मुद्दा

ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब किसी ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से गूंजने वाली अजान को लेकर अपनी आवाज़ उठाई हो कुलपति संगीता श्रीवास्तव से पहले मशहूर सिंगर सोनू निगम ने भी अजान से परेशानी जताई थी। उस वक्त खूब बवाल मचा था।

अजान की आवाज से नींद में खलल

कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने अपने पत्र में कहा कि रोज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मस्जिद में अजान होती है। अलसुबह मस्जिद के लाउडस्पीकर से गूंजने वाली अजान की आवाज से नींद में खलल पड़ रही है। उन्होंने आगे लिखा कि अजान से उनकी नींद इस तरह बाधित हो जाती है कि उसके बाद तमाम कोशिश के बाद भी वह सो नहीं पातीं। इस वजह से उन्हें दिनभर सिरदर्द बना रहता है और कामकाज भी प्रभावित होता है।

ये भी पढ़ें : मथुरा में सपा का दो दिवसीय बैठक, शामिल हो सकते हैं अखिलेश यादव

कहावत का ज़िक्र

पत्र में आगे एक पुरानी कहावत का उल्लेख करते हुए लिखा आपकी स्वतंत्रता वहीं खत्म हो जाती है, जहां से मेरी नाक शुरू होती है। कुलपति ने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि वह किसी सम्प्रदाय, जाति या वर्ग के खिलाफ नहीं हैं। वह अपनी अजान लाउडस्पीकर के बगैर भी कर सकते हैं, ताकि दूसरों की दिनचर्या प्रभावित न हो।

आगे ईद से पहले सहरी की घोषणा भी सुबह 4 बजे होगी , ये भी उनके और दूसरों की परेशानी की वजह बनेगा। संविधान की बात करते हुए उन्होंने लिखा कि भारत के संविधान में सभी वर्ग के लिए पंथनिरपेक्षता और शांतिपूर्ण सौहार्द की परिकल्पना की गई है। पत्र में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश (पीआईएल नंबर- 570 ऑफिस 2020) का हवाला भी दिया गया है।

कमिश्नर, आईजी, डीआईजी को भेजी पत्र की कॉपी

कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने अपनी लिखे पत्र की कॉपी कमिश्नर, आईजी और डीआईजी को भी भेजी है।डीआईजी ने इस मामले पर जांच कर वैधानिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वही डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने भी नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है।

ये भी पढ़ें : एंटीलिया केसः NIA को मिली एक और कार, PPE किट वाले शख्स का हुआ खुलासा

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story