×

करोड़ों के बैंक घोटाले में आरबी लाल की याचिका खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शनिवार को शुआट्स डीम्ड यूनिवर्सिटी नैनी प्रयागराज के कुलपति आरबी लाल के खिलाफ 23 करोड़ 90 लाख से अधिक बैंक घोटाले के आरोप में दाखिल चार्जशीट पर सीजेएम की अदालती कार्यवाही को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है।

Dharmendra kumar
Published on: 16 March 2019 3:04 PM GMT
करोड़ों के बैंक घोटाले में आरबी लाल की याचिका खारिज
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शनिवार को शुआट्स डीम्ड यूनिवर्सिटी नैनी प्रयागराज के कुलपति आरबी लाल के खिलाफ 23 करोड़ 90 लाख से अधिक बैंक घोटाले के आरोप में दाखिल चार्जशीट पर सीजेएम की अदालती कार्यवाही को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है।

यह भी पढ़ें.....सपा में बगावत के सुर: तेजप्रताप यादव बोले मैनपुरी से लड़ूंगा लोकसभा चुनाव

यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने आरबी लाल की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अभी अपराध की विवेचना चल रही है। 26 के खिलाफ चार्जसीट दाखिल हो चुकी है, 14 अन्य के खिलाफ विवेचना चल रही है।

यह भी पढ़ें.....पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

इडी भी मनीलांड्रिंग के मामले में जांच करने जा रही है। कई साक्ष्य सामने आने हैं। बैंक अधिकारियों सहित शुआट्स के प्रोफेसर व स्टाफ पर पुलिस रिपोर्ट हैं। बैंक से धोखाधड़ी की गयी है। शुआट्स के धन से खरीदी गई जमीनों को भी जांच दायरे में लाया गया है। ऐसे में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें.....होली पर अपने पकवानों में भरिये स्वाद के रंग, मेहमानों को खिलाएं गुझिया की नयी वैरायटी

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story