TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

होगा बड़ा एलान, पीएम के संसदीय क्षेत्र में आज सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं। सीएम लगभग 5 घंटे तक शहर में रहेंगे।

Roshni Khan
Published on: 8 Jun 2020 11:14 AM IST
होगा बड़ा एलान, पीएम के संसदीय क्षेत्र में आज सीएम योगी
X

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं। सीएम लगभग 5 घंटे तक शहर में रहेंगे। इस दौरान वो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। साथ ही कबीरचौरा अस्पताल भी जाएंगे। सीएम के दौरे की खबर के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है। तैयारियों को पूरा करने के लिए रविवार की देर रात तक अधिकारी काम में डटे रहे।

ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी कोरोना की छाया, इस बार दिखेंगे कई बड़े बदलाव

पांच प्वाइंट का कर सकते है औचक निरीक्षण

योगी आदित्यनाथ दोपहर तकरीबन ढाई बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। सीएम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जाएंगे। वहां चल रहे निर्माण कार्य को देखेंगे। इसके साथ ही कबीरचौरा अस्पताल में बने जांच लैब का उद्धघाटन करेंगे। सीएम के दौरे के पहले कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशलराज शर्मा ने कबीरचौरा और ईएसआईसी अस्पताल तैयारियों को परखा। इमरजेंसी, ऑपरेशन थियेटर के अलावा कोरोना पीड़ितों के लिए बने वार्ड की व्यवस्था को देखा। ऐसा माना जा रहा है कि तय कर्यक्रम के अलावा सीएम शहर के 5 प्वाइंट का औचक निरीक्षण कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, यूपी और हरियाणा के लोगों को मिली राहत

अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री सर्किट हॉउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्रियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा स्मार्ट सिटी के कार्यों पर ज्यादा फोकस किया जा सकता है। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सड़कों पर पैचवर्क किया गया। शहर की सफाई व्यवस्था का भी काम चलता रहा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story