TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP के नाराज विधायक: सरकार पर उठाई उंगली, हो रहे हैं वीडियो-आडियो खूब वायरल

हाल ही में भाजपा के चरखारी विधानसभा (महोबा) के विधायक बृजभूषण राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा विधायक डीएम और एसपी को अनाड़ी बताने के साथ ही लॉकडाउन में अफसरों को मौजूदा हालात पर नियंत्रण पाने में विफल बता रहे है।

Vidushi Mishra
Published on: 13 May 2020 2:22 PM IST
BJP के नाराज विधायक: सरकार पर उठाई उंगली, हो रहे हैं वीडियो-आडियो खूब वायरल
X
BJP के नाराज विधायक: सरकार पर उठाई उंगली, हो रहे हैं वीडियो-आडियो खूब वायरल

श्रीधर अग्निहोत्री

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ। अपनी उपेक्षा को लेकर कुछ विधायक इन दिनों बेहद आहत दिखाई पड़ रहे हैं। उन्हे लग रहा है कि राज्य सरकार की तरफ से जनहित में किए जा रहे कामोें में न तो उनसे कोई सलाह ली जा रही है और न ही अधिकारी उनको तवज्जों दे रहे हैं। जिसके कारण जनता में उनके प्रति नकारात्मक भाव पैदा हो रहा है। इसलिए वह अपना दर्द सोशल मीडिया के माध्यम से बयां कर रहे हैं। इन जनप्रतिनिधियों को लग रहा है कि अगले विधानसभा चुनाव के पहले इससे जनमानस में अपनी छवि को बचाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...ऐसा है मोदी का महापैकेज: इस वर्ग को मिलेगा लाभ, बस शाम 4 बजे का इंतजार

जूते से सबक” सिखाने की बात

हाल ही में भाजपा के चरखारी विधानसभा (महोबा) के विधायक बृजभूषण राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा विधायक डीएम और एसपी को अनाड़ी बताने के साथ ही लॉकडाउन में अफसरों को मौजूदा हालात पर नियंत्रण पाने में विफल बता रहे है।

विधायक बृजभूषण राजपूत विधायक बृजभूषण राजपूत

इस वीडियो में भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने फसल खरीद केंद्रों के अधिकारी और कर्मचारियों को न सुधरने पर ”जूते से सबक” सिखाने की बात कही है।

इससे पहले भी पिछले महीने ब्रजभूषण राजपूत का एक वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें वह लखनऊ स्थित अपने आवास के सामने सब्जी बेचने वाले एक मुस्लिम विक्रेता को घर के आसपास न आने की बात कह रहे हैं और कह रहे हैं कि आज से यहां दिखाई न पड़ना।

कोरोना अफसरों की कमाई का जरिया

केवल बृजभूषण राजपूत ही नहीं, भाजपा के एक और विधायक सुरेश्वर सिंह ने भी अधिकारियों के रवैये को लेकर अपनी सख्त नाराजगी व्यक्त की है। सुरेश्वर सिंह महसी (बहराइच) से विधायक हैं।

ये भी पढ़ें...दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7998 हुई, अब तक 106 लोगों की मौत

उनका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह कह रहे हैं कि कोरोना बीमारी अफसरों की कमाई का जरिया बन गई है। चैकी इंचार्ज खुलेआम वसूली कर रहा है।

देश के विभिन्न महानगरों से आए मजदूरों को बिना जांच व किट दिए बिना ही भगा दिया जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से जारी निर्देशों का जिले के अफसर पालन नहीं करवा रहे हैं।

विधायक सुरेश्वर सिंह विधायक सुरेश्वर सिंह

माफ होने के बावजूद भी मंडी में 6 प्रतिशत टैक्स वसूला जा रहा है। सोमवार की आधी रात को भूखे पेट मजदूरों को पैदल आते देख कर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने रुककर उनकी व्यथा सुनी, तो उनका दिल पसीज गया।

गोलमोल जवाब देकर बात टालने का प्रयास

उन्होंने डीएम शंभू कुमार को इसकी जानकारी दी तो आधे घंटे बाद अपनी सफाई पेश करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। विधायक ने जब इन अधिकारियों से कुछ सवाल किए तो सिटी मजिस्ट्रेट ने गोलमोल जवाब देकर बात टालने का प्रयास किया ।

ये भी पढ़ें...चीन का बड़ा खुलासा: WHO के कनेक्शन से सहमे लोग, सामने आईं रिपोर्ट्स

इस पर विधायक सुरेश्वर सिंह का पारा चढ़ गया और दोनों अधिकारियों को उन्हांेने जमकर फटकार लगाई। इससे पहले भी बरहज (देवरिया)के भाजपा विधायक सुरेश तिवारी का एक वीडयो वायरल हो चुका है जिसमें जिसमें वह कोरोना से बचने के लिए मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं से सब्जी न खरीदने को कहते दिखाई पड़ रहे हैं।

नेताओं के बारे में नकारात्मक टिप्पणी

विधायक सुरेश तिवारी विधायक सुरेश तिवारी

भाजपा ने विवादित बयान के लिए देवरिया बरहज से अपने विधायक सुरेश तिवारी को नोटिस जारी किया है। दो साल पहले भी उनका एक और वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें उन्होंने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा था कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते और किसी भी पत्र का जवाब तक नहीं देते हैं।

वहीं पिछले महीने ही सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर का एक आडियो सामने आया है जिसमें वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बारे में नकारात्मक टिप्पणी कर रहे हैं।

भाजपा ने सीतापुर सदर से विधायक राकेश राठौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

ये देखें video

https://www.facebook.com/newstrack/videos/1665129730307748/

ये भी पढ़ें...बर्थडे स्पेशल: पोर्न इंडस्ट्री से बेबी डॉल तक, ऐसा रहा सनी लियोनी का सफर



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story