×

बाबरी विध्वंस: अयोध्या में होगी नई सुबह, इस बार नहीं होंगे ये आयोजन

बाबरी विध्वंस की बरसी छह दिसंबर को इस बार अयोध्या में नई सुबह होगी। मुस्लिम अट्ठाइस साल से चली आ रही तल्खी, गम और गुस्सा भूलकर न काला झंडा लगाएंगे न यौम-ए-गम का आयोजन करेंगे। वे दुकान-कारोबार को भी आम दिनों की तरह संचालित करते नजर आएंगे।

Newstrack
Published on: 5 Dec 2020 7:15 PM IST
बाबरी विध्वंस: अयोध्या में होगी नई सुबह, इस बार नहीं होंगे ये आयोजन
X
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को कारसेवक के रूप में हम भी अयोध्या में उपस्थित थे। हम एक रात पहले वहां सोए हुए थे।

अयोध्या: बाबरी विध्वंस की बरसी छह दिसंबर को इस बार अयोध्या में नई सुबह होगी। मुस्लिम अट्ठाइस साल से चली आ रही तल्खी, गम और गुस्सा भूलकर न काला झंडा लगाएंगे न यौम-ए-गम का आयोजन करेंगे। वे दुकान-कारोबार को भी आम दिनों की तरह संचालित करते नजर आएंगे। उधर, विश्व हिंदू परिषद समेत संत-धर्माचार्यों ने भी विजय और शौर्य दिवस की परंपरा को खारिज कर दिया है। सबका एक ही संदेश है कि अब राजा राम की अयोध्या आपसी सद्भाव का केंद्र बनेगी, न किसी से कोई बैर होगा न संताप।

ये भी पढ़ें: अब मेरा कोविड सेंटर बताएगा कहां कराएं कोरोना की जांच, CM ने लाॅन्च किया एप

दो समुदायों के बीच तल्खी का स्याह इतिहास बन गया ये दिन

त्रेतायुग जैसी अयोध्या सजाने में जन-जन शिद्दत से कदम ताल करेगा। छह दिसंबर 1992 जेहन में आते ही कभी अयोध्या समेत समूचा विश्व अनहोनी की आशंका से कांप उठता था। इसी दिन बेकाबू लाखों कारसेवकों की भीड़ ने बाबरी ढांचा ढहा दिया था। रक्तपात में आस-पास के मुहल्लों में डेढ़ दर्जन लोगों की जाने गईं और लाखों की संपत्तियां राख हो गईं। प्रतिक्रिया में विश्वभर में मंदिरों-मस्जिदों पर हमले और भीषण दंगे हुए। तभी से यह तिथि दो समुदायों के बीच तल्खी का स्याह इतिहास बन गई थी।

यौम-ए-गम का इजहार

मुस्लिम समुदाय घरों-कारोबार, इबादतस्थलों आदि पर काला झंडा लगाकर यौम-ए-गम का इजहार करता था। इस दिन वह न अपनी दुकानें खोलता था, न कारोबार करने को घर से निकलता था। पूरे दिन गम और गुस्से के इजहार में कार्यक्रम होते थे और यह सिलसिला देश भर में चलता था। जबकि विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदू संगठनों की ओर से विजय व शौर्य दिवस मनाने के कार्यक्रम होते थे।

लेकिन, इस बार माहौल पूरी तरह बदला हुआ है। सरयू अपनी रौ में बह रही हैं, और दोनों समुदाय के लोग एक साथ घूमते-फिरते और चाय पीते हंसी-ठिठोली करते दिख रहे हैं। सरयू घाट से हनुमानगढ़ी, रामलला, कनक भवन, टेढ़ी बाजार मस्जिद, कटरा आदि का इलाका सामान्य है, न फोर्स की खास आमद दरफ्त दिख रही है, न कहीं रोक-टोक व बंदिश।

...तो अब यौम-ए-गम कैसा

यौम-ए-गम का प्रमुख केंद्र मुद्दई मरहूम हासिम अंसारी के घर पर सब सामान्य है। उनके इंतकाल के बाद बेटे इकबाल अंसारी ने बाबरी मस्जिद मुकदमे की पैरवी में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। वे कहते हैं कि अंतिम दौर तक सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद की न्याय की लड़ाई लड़ते रहे, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर के फैसले के बाद ही उन्होंने छह दिसंबर पर यौम-ए-गम से परहेज किया। कोर्ट ने मस्जिद की जगह को श्रीरामजन्मस्थान होने का निर्णय दे दिया है, तो अब यौम-ए-गम कैसा। अब मुसलमान भाइयों को इसका सम्मान करने के साथ आपसी सद्भाव के लिए आगे आने की जरूरत है। वे कहते हैं कि अब्बू हासिम अंसारी ने तो हाईकोर्ट के 2010 के फैसले के बाद से ही यौम-ए-गम को खत्म कर दिया था। हां, यहां आने वाले मेहमान व मीडिया से जरूर बात होती रहती है, वही इस बार भी होगा।

श्रीरामजन्मभूमि समेत उससे सटे आधा दर्जन मोहल्लो के वार्ड के पार्षद हाजी असद कहते हैं कि अब कहीं भी काला झंडा नहीं लगेगा न कोई अपनी दुकान-कारोबार ही बंद रखेगा। सभी लोग शांति-सद्भाव से नई अयोध्या की तरक्की का सपना सच होते देखना चाहते हैं, ताकि यहां के युवाओं को शिक्षा व रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। छह दिसबंर की घटना के बाद यहां 17 लोग मारे गए थे, सिर्फ उनके शोक में कुरानख्वानी व फातिहा होगा।

महंत कमलनयन दास ने कही ये बात

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही गुरुमहराज जी ने शौर्य व विजय दिवस न मनाने की अपील की थी। रामनगरी अब छह दिसंबर को भूल चुकी है। अयोध्या में सिर्फ राममंदिर ही नहीं बन रहा, बल्कि राष्ट्रमंदिर का भी निर्माण हो रहा है। अयोध्या पहले भी सद्भाव का संदेश देती रही है, और आगे भी अयोध्या से यह संदेश पूरे विश्व में प्रसारित होता रहेगा। छह दिसंबर को गम या शौर्य मनाने की अब कोई जरूरत ही नहीं है।

अयोध्या की आज नई पहचान बन रही है

दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने कहा कि कभी मंदिर-मस्जिद के विवाद के लिए जानी जाने वाली अयोध्या की आज नई पहचान बन रही है। हिंदू-मुस्लिम सभी अब अयोध्या को विवाद नहीं बल्कि सौहार्द की नगरी बनाने को प्रतिबद्घ दिखते हैं। अब हमें किसी के बहकावे में नहीं आकर सिर्फ विकास के बारे में सोचना है। सुप्रीम कोर्ट से जब फैसला आ चुका है तो अब कैसा तनाव, कैसा गम अब तो सिर्फ उल्लास का माहौल होना चाहिए।राममंदिर मामले में हिंदू पक्षकार रहे महंत धर्मदास कहते हैं कि करोड़ों रामभक्तों की सदियों की जो चिर आकांक्षा थी वह अब पूरी हो रही है।

ये भी पढ़ें: बाराबंकी: योगी के मंत्री बोले- कोरोना वैक्सीनेशन के बाद आएगी नौकरियों की बाढ़

भव्य राममंदिर निर्माण का सपना पूरा हो रहा है। अयोध्या के मुसलमानों ने भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को पूरी तरह से स्वीकार कर अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब को पुष्ट करने का काम किया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यहां के हिंदू-मुस्लिम एक साथ मिलकर अयोध्या के लिए नई इबारत गढ़ने की तैयारी में है। छह दिसंबर को किसी तरह के आयोजन की तैयारी नहीं- विहिप। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा कहते हैं कि छह दिसंबर को किसी तरह के आयोजन की कोई तैयारी नहीं है। विश्व हिंदू परिषद ने पिछले वर्ष भी राममंदिर के हक में फैसला आने के बाद पूरी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए किसी तरह का कोई आयोजन नहीं किया था। हम सभी का संकल्प राममंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही पूरा हो चुका है। अब सिर्फ अयोध्या को उसकी गरिमा के अनुरूप विकसित करने में मदद करने की जरूरत

नाथ बख्श सिंह



Newstrack

Newstrack

Next Story