×

CM योगी का ऐलान: मजदूरों व श्रमिकों के लिए खुशखबरी, शीघ्र बनेगी कार्ययोजना

कोविड-19 महामारी के कारण उद्योग-धंधे बन्द होने से उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी मजदूरों एवं श्रमिकों को तत्काल काम मुहैया कराने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा है।

Vidushi Mishra
Published on: 2 May 2020 2:10 PM IST
CM योगी का ऐलान: मजदूरों व श्रमिकों के लिए खुशखबरी, शीघ्र बनेगी कार्ययोजना
X

लखनऊः कोविड-19 महामारी के कारण उद्योग-धंधे बन्द होने से उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी मजदूरों एवं श्रमिकों को तत्काल काम मुहैया कराने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा है। इस के लिए औद्योगिक विकास मंत्री तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री व उच्च अधिकारियों के साथ विधान भवन सचिवालय की बैठक में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दूसरे राज्यों एवं शहरों से लौटकर अपने गांव आने वाले प्रवासी श्रमिकों के सामने उद्योग-धन्धा बंद होने से रोजी-रोटी का संकट न पैदा हो जाए, इससे पहले ही सरकार इस पर कार्ययोजना बनाकर इन्हें रोजगार मुहैया करायेगी।

ये भी पढ़ें...रद्द हुये लाइसेन्स: ताबड़तोड़ एक्शन में सरकार, नहीं हुआ था नियमों का पालन

ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश

इसकी निगरानी व कोआर्डिनेशन के लिए जिला, मण्डल व प्रदेश स्तर पर समितियों का गठन भी किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही एक ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के क्वारंटाइन के दौरान ही उनकी दक्षता के साथ अन्य जानकारी भी हासिल कर श्रम पोर्टल पर अपलोड किया जाए। अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर उन्होंने श्रमिकों व मजदूरों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी ।

इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सरकार बेरोगार हुए प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ यहां के श्रमिकों को भी रोजगार देने की कार्ययोजना पर कार्य करेगी। इसके लिए लघु उद्योगों, कृषि क्षेत्रों तथा निर्माण क्षेत्र की इकाइयों पर ध्यान केन्द्रित करना होगा।

ये भी पढ़ें...लॉकडाउन में इस खूबसूरत एक्ट्रेस से हो गई ये बड़ी गलती, अब पड़ रहा पछताना

निर्माण कार्य स्थलों पर कितने मजदूरों की आवश्यकता

बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को शीघ्र रोजगार मिले इसके लिए प्रदेश स्तरीय रिपोर्ट तैयार करनी होगी कि कितने उद्योग चल रहे हैं एवं निर्माण कार्य स्थलों पर कितने मजदूरों की आवश्यकता है। सभी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिले इसके प्रयास किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इसके लिए औद्योगिक इकाइयों व श्रम संगठनों से भी विचार-विमर्श आवश्यकता है।बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने बताया कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से चलायी जा रही रोजगारपरक योजनाओं में प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाया जायेगा।

1.5 से 02 करोड़ लोंगों को बेरोजगारी की मार

इसमें ग्राम विकास, पंचायतीराज, लघु उद्योग, समाज कल्याण, कौशल विकास व उद्यान विभाग की योजनाओं तथा मनरेगा में इन्हें सेवायोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 3 मई से रोजगार सृजन के क्षेत्र में कार्य किया जाना है।

15 लाख लोगों को रोजगार देना सुनिश्चित है। जिस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं होंगी उसकी तलाश की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस महामारी के चलते 1.5 से 02 करोड़ लोंगों को बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें...खाताधारकों की बल्ले-बल्ले, PF के अलावा पेंशन वालों को भी मिली खुशखबरी

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story