TRENDING TAGS :
हिन्दू महासभा की एक और मांग, जाने किसकी फोटो हटेगी या लगेगी नोट पर
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से सावरकर को भारत रत्न देने की मांग प्रधानमंत्री से करते हुए आज कहा कि सरकार की वीर सावर के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि यही होगी की सरकार हिन्दू शिरोमणि वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित करने के साथ ही भारतीय मुद्रा से महात्मा गांधी का फोटो हटा कर वीर सावरकर का फोटो अकित करे।
मेरठ: अखिल भारत हिन्दू महासभा ने वीर हिन्दू शिरोमणि वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। इसके साथ ही महासभा ने भारतीय मुद्रा से महात्मा गांधी का फोटो हटा कर वीर सावरकर का फोटो अंकित करने की मांग की है।
ये भी देंखे:DGP ने बाराबंकी जहरीली शराब कांड मामले में इंस्पेक्टर और सीओ को किया सस्पेंड
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से सावरकर को भारत रत्न देने की मांग प्रधानमंत्री से करते हुए आज कहा कि सरकार की वीर सावर के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि यही होगी की सरकार हिन्दू शिरोमणि वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित करने के साथ ही भारतीय मुद्रा से महात्मा गांधी का फोटो हटा कर वीर सावरकर का फोटो अकित करे।
हिन्दू महासभा नेताओं ने कहा कि वीर सावरकर द्वारा की गई राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा को झुठलाया नहीं जा सकता। उन्होंने वीर सावरकर के सजा कारावास के स्थान को प्रधानमंत्री ने पूज्य मंदिर का स्थान दिया है।
उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर हमारे देश के महान नेता वीर सावरकर अपने प्राण हसते-हसते देश के नाम कुर्बान कर दिये, ऐसे महान बलिदानों का बलिदान कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है।
हिंदू महासभा उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा का यह भी कहना है कि कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वीर सावरकर को लेकर पिछले पांच साल में पांच बार यह कह चुके हैं कि वीर सावरकर को नमन करना एक मदिर को नमन करना है।
ऐसे में हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री को नाथूराम गोडसे से भी प्रेम करना होगा जो कि वीर सावरकर के शिष्य थे। उन्होंने कहा कि सरकार की दोगली नीति नही चलेगी कि वह एक तरफ गुरु की पूजा करे और दूसरी तरफ सवरकर के शिष्य नाथूराम गोडसे को अपराधी घोषित करे।
ये भी देंखे:सांसद बनी बंगाली एक्ट्रेस Mimi और Nusrat, संसद के सामने किया ये, हो रही ट्रोल
इससे पहले आज यहां शारदा रोड स्थित के कार्यालय पर वीर सावरकर के जन्मदिवस हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं द्वारा हवन पूजा पाठ अनुष्ठान का आयोजन किया गया।
इस मौके पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कार्यालय परिसर स्थित वीर सावरकर के चित्र पर तिलक कर फूल माला अर्पण की। साथ ही वीर सावरकर का जय वंदन किया और उनके अखंड हिन्दू राष्ट्र को समर्पित अमूल्य जीवन की चर्चा कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।