TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में ANTF के गठन के बाद से हुई 108 गिरफ्तारी, 6569 किलो मादक पदार्थ हुआ बरामद- सीएम योगी

UP News: ड्रग तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा विषयक क्षेत्रीय सम्मेलन में सीएम योगी ने बताया कि ANTF के गठन के बाद से यूपी में 108 गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही 6569 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है।

By
Published on: 17 July 2023 5:59 PM IST
यूपी में ANTF के गठन के बाद से हुई 108 गिरफ्तारी, 6569 किलो मादक पदार्थ हुआ बरामद- सीएम योगी
X
CM Yogi Adityanath (Image- Social Media)

UP News: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में आज सोमवार को ड्रग तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा विषयक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के माननीय उपराज्यपाल, प्रशासक, मुख्यमंत्री भी वर्चुअल तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान यूपी सीएम योगी ने सभी को संबोधित भी किया।

मादक पदार्थों के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स

सीएम योगी ने कहा कि, मादक पदार्थों से न केवल देश की युवा पीढ़ी को का नुकसान हो रहा है, बल्कि यह समाज व राष्ट्र की भी क्षति कर रहा है। इसलिए इन पर प्रभावी रोक लगाया जाना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश में इस दिशा में प्रतिबद्धता के साथ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। राज्य में मादक पदार्थों के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनायी है। नशा मुक्त भारत बनाने की भारत सरकार की कटिबद्धता में पूरा सहयोग देने के लिए हमारी सरकार तत्पर है।

आज इस सम्मेलन के मौके पर राज्य में कुल 984 अभियोगों के तहत कुल 4146.75 किलोग्राम मादक पदार्थों का निस्तारण किया गया है। राज्य स्तरीय समिति तथा सभी 75 जनपदों में जिला स्तरीय समिति का गठन किया जा चुका है।

राज्य में की गऊ एनकॉर्ड की 4 बैठकें

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की कुल 04 बैठकें हुई हैं। पहली राज्य स्तरीय बैठक में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन का निर्णय लिया गया। दूसरी बैठक में आबकारी नीति में बदलाव करते हुए सभी रेस्टोरेंट/पब/बार आदि पर स्टील प्लेटेड चेतावनी बोर्ड लगवाना अनिवार्य किया गया। तीसरी बैठक में एडवांस्ड डाटा प्रोसेसिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट और अफीम पोस्त फसल की सेटेलाइट मैपिंग और विनष्टीकरण का निर्णय लिया गया।

सीएम योगी ने कहा कि नशे के समूल नाश के लिए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान और प्रवर्तन की कार्यवाही साथ-साथ चलाया जाना प्रभावी सिद्ध हो रहा है। एनडीपीएस अधिनियम के सर्वाधिक लम्बित मुकदमों वाले शीर्ष 10 जनपदों में विशेष न्यायालय का गठन की कार्यवाही चल रही है।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन

विगत वर्ष 04 अगस्त, 2022 को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया गया। एएनटीएफ को सर्च, विवेचना, कुर्की, अभिरक्षा, गिरफ्तारी, जब्तीकरण की शक्तियां प्राप्त हैं। पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को एएनटीएफ का प्रमुख बनाया गया है। एएनटीएफ की 02 विंग ऑपरेशन्स और मुख्यालय/प्रशासन हैं। इनमें पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक के अधिकारी तैनात किए जाने की व्यवस्था है।

एएनटीएफ में 03 ऑपरेशन्स यूनिट हैं। इन्हें 03 क्षेत्रों-पश्चिमी क्षेत्र, मध्य क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र में विभाजित किया गया है। पश्चिमी क्षेत्र में मेरठ जोन, बरेली जोन व आगरा जोन, मध्य क्षेत्र में लखनऊ जोन व कानपुर जोन तथा पूर्वी क्षेत्र में प्रयागराज जोन, गोरखपुर जोन व वाराणसी जोन सम्मिलित है।

सीएम योगी ने बताया कि मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अन्तर्गत नुक्कड़ सभाओं, रैलियों, शपथ, खेलकूद, मोटर साइकिल रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सिनेमा घरों/एफएम रेडियो/ट्रैफिक कंट्रोल रूम द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु संदेश का प्रसारण भी किया जा रहा है।

जून 2023 तक हुई 39,344 गिरफ्तारियां

प्रदेश में मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही में वर्ष 2020 से जून, 2023 तक कुल 35,775 अभियोगों में कुल 39,344 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 02 लाख 13 हजार 726 किलोग्राम से अधिक मात्रा के मादक पदार्थों की बरामदगी की गयी।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने प्रदेश में अगस्त, 2022 में अपने गठन के पश्चात कुल 40 अभियोगों में कुल 108 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा लगभग 6,569 किलोग्राम मादक पदार्थों की बरामदगी की। एएनटीएफ ने वर्ष 2023 में जनपद आगरा में 02 तथा जनपद बरेली में 01, कुल 03 मादक पदार्थों के कारखानों का ध्वस्तीकरण किया गया।



\

Next Story