×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्लास्टिक निरोधी अभियान को ठेंगा: विधायकों की मीटिंग में प्लास्टिक बोतल का प्रयोग

एक तरफ केन्द्र और प्रदेश सरकार प्लास्टिक पर रोक लगाने की मुहिम चला रही है, जबकि दूसरी ओर उन्हीं के मंत्री, विधायकगण पानी से भरी प्लास्टिक की बोतलों में पानी-पीकर प्रेसवार्ता कर रहे हैं। ऐसा ही एटा में बुधवार को कॉ-आपरेटिव बैंक में प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग, मारहरा विधायक वीरेन्द्र वर्मा, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, दुलारे सिंह भदौरिया, आशुतोष मिश्रा प्रांतीय मंत्री की प्रेसवार्ता के दौरान देखने को मिला। 

SK Gautam
Published on: 13 May 2023 9:22 PM IST
प्लास्टिक निरोधी अभियान को ठेंगा: विधायकों की मीटिंग में प्लास्टिक बोतल का प्रयोग
X

एटा: पानी से भरी प्लास्टिक की बोतल सामने रखकर शहर के जेल रोड स्थित कॉ-आपरेटिव बैंक में बुधवार को अपराह्न 12 बजे प्रेसवार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग सवालों के अधिकांश जवाबों से बचते रहे। इस दौरान केवल उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनायीं।

एक तरफ केन्द्र और प्रदेश सरकार प्लास्टिक पर रोक लगाने की मुहिम चला रही है, जबकि दूसरी ओर उन्हीं के मंत्री, विधायकगण पानी से भरी प्लास्टिक की बोतलों में पानी-पीकर प्रेसवार्ता कर रहे हैं। ऐसा ही एटा में बुधवार को कॉ-आपरेटिव बैंक में प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग, मारहरा विधायक वीरेन्द्र वर्मा, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, दुलारे सिंह भदौरिया, आशुतोष मिश्रा प्रांतीय मंत्री की प्रेसवार्ता के दौरान देखने को मिला।

अधिकांश सवालों के जवाबों से बचते रहे प्रभारी मंत्री

मैनेजमेंट आईआईएम कोर्स सीखने के लिए भेजे गए मंत्रियों को कपड़ा का एक बैग, पीतल की बोतल दी गई थी और कहा गया था कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें, फिर यहां प्लास्टिक की बोतल कैसी के जवाब में मंत्री बोले कि यह बोतल हमने नहीं मंगाई है, तुरंत सहयोगियों से हटाने के लिए कहने लगे कि बोतलें हटाओ।

क्षेत्र की कांशीराम आवासीय कालोनी में गंदी और दूषित पानी से फैंली बीमारियों के चलते हुईं चार मौतों के बारे में मंत्री ने कहा कि जांच कराई जाएगी। जिला चिकित्सालय में डाक्टरों की कमी से परेशान जनता के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार चिकित्सकों का बंदोबस्त कर रही है।

पूछा कि सरकार ने सभी गांव ओडीएफ कर दिये लेकिन महिलाओं को अभी भी खुले में शौच को जाते देखा है तो मंत्री ने कहा कि इसमें सरकार का क्या दोष है, सभी के लिए शौचालय दिये गये हैं।

जनपद में विकास के नाम पर मंत्री चुप रहे, पत्रकारों ने सड़कों की दुर्दशा के बारे में कहा, इस पर मंत्री बोले कि सड़कों की जांच कर बनवाने बाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर की ठंडी सड़की की दुर्दशा पर मंत्री ने कहा जल्द ही सड़क ठीक कराई जाएगी। प्रेसवार्ता के पूरे समय में मंत्री जी अधिकांश सवालों को घुमा फिराकर जवाब देते रहें, किसी भी समस्या के समाधान की कडाई से बात नहीं कहीं।

बुधवार को कॉ-आपरेटिव बैंक में पानी से भरीं प्लास्टिक की बोतलें सामने रखकर प्रेसवार्ता करते हुये प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग, विधायक वीरेन्द्र वर्मा, विधायक संजीव तिदवाकर व अन्य।

प्रभारी मंत्री ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

बुधवार को शहर के जेल रोड स्थित कॉ-आपरेटिव बैंक में प्रेसवार्ता के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ व शिशु कल्याण और प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10013 महिलाओं को आवास की चाबी और उज्जवला योजना के तहत 118697 परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन के स्वीकृति देकर कनेक्श दिए गए।

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ, सबका विकास और अंत्योदय नीति के तहत बिना किसी भेदभाव के समाज के गरीब, पिछड़े, कमजोर तबके के जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया है। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को पारदर्शी तरीके से रोजगार दिया जाएगा।

सौभाग्य योजना के 1 करोड 9 लाख कनेक्शन दिये गये, ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड 26 लाख परिवारों को इज्जत घर दिये गए। 5 लाख से अधिक नए रोजगार उपलब्ध कराए गए है। गर्भवती महिलाओं 5 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 86702 परिवार लाभान्वित होंगे। अब तक 21079 गोल्डल कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रति परिवार को 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। 145717 बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है।

बाल पुष्टाहार योजना के तहत 145717 बच्चे और गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। जल निगम द्वारा 32258 घरों को सीवरेज लाइन से जोडने का लक्ष्य है। दिव्यांग पेंशन याजना के तहत 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से 11260 लाभार्थियों के खाते में भेजा गया। 170689 छात्रों को निःशुल्क पुस्तकें, 131034 छात्रों को यूनीफोर्म, 7836 छात्रों को जूता वितरिण, 159893 छात्रों को बैग, 169889 छात्रों को मध्याहन भोजना, 158835 किसानों के खातों में 3177.146 लाख रुपये भेजा गया है। 2475 किसानों को 300 प्रतिमाह दिये जाएंगे। 1138 किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। 11916 किसानों का फसल बीमा कराया गया है। 18097 विधवाएं लाभान्वित हो रहीं हैं। 33439 की वृद्धावस्था पेंशन भेजी गई है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story