×

झांसी की उपलब्धिः स्वामित्व योजना पर कार्य पूरा, थपथपाई गई पीठ

अध्यक्ष राजस्व परिषद ने कहा कि घरोनियों का वितरण दिनांक 26 जनवरी 2021 में किया जाना सुनिश्चित है, खुली बैठक के दौरान घरोंनियों का वितरण होगा। उन्होंने कहा कि जिलों में घरोनियों वितरण का लक्ष्य निर्धारित है अतः लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत घरोंनियों का वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Ashiki
Published on: 6 Jan 2021 10:31 PM IST
झांसी की उपलब्धिः स्वामित्व योजना पर कार्य पूरा, थपथपाई गई पीठ
X
स्वामित्व योजनान्तर्गत शत-प्रतिशत कार्य होने पर प्रशंसा

झाँसी: अध्यक्ष राजस्व परिषद दीपक त्रिवेद्वी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजस्व विभाग उ0प्र0 की देखरेख में संचालित नवीनतम ड्रोन प्रोद्यौगिकी के उपयोग से ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण एवं अभिलेखीकरण सहित आईजीआरएस की समीक्षा करते हुये कहा कि स्वामित्व योजना भारत/प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, अतः किये जाने वाला कार्य संवेदनशील होकर किया जाये ताकि कार्य त्रुटिरहित हो और समय से पूर्ण किया जा सके।

बैठक के दौरान होगा वितरण

अध्यक्ष राजस्व परिषद ने कहा कि घरोनियों का वितरण दिनांक 26 जनवरी 2021 में किया जाना सुनिश्चित है, खुली बैठक के दौरान घरोंनियों का वितरण होगा। उन्होंने कहा कि जिलों में घरोनियों वितरण का लक्ष्य निर्धारित है अतः लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत घरोंनियों का वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। अध्यक्ष राजस्व परिषद ने कहा कि जहां-जहां मैप-1 प्राप्त हो गये है, वहां पड़ताल करते हुए सभी कार्यवाही पूर्ण करें और मैप भारत सरकार को वापस भेजा जाना जिलाधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि घरोनियां वितरण का सभी जिलों को लक्ष्य आवंटित किया जा चुका है, सभी जिले लक्ष्यपूर्ति हेतु कार्य गम्भीरता से पूर्ण करें ताकि 26 जनवरी को जिलों में घरौनियां वितरण का कार्य किया जा सके।

ये भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने लखीमपुर दहलाया: इश्क के लिए किया ऐसा, जिले भर में हो रही चर्चा

समयबद्ध ढंग से किया जाए कार्य

उन्होने वीसी के माध्यम से बताया कि स्वामित्व योजना की पीएमओ के माध्यम से लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है, अतः कार्य पूर्ण संवेदनशील होकर समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। अध्यक्ष राजस्व परिषद दीपक त्रिवेदी ने आई जी आर एस के डिफाल्टर संदर्भ की समीक्षा करते हुए उन जिलों व मंडलों से संवाद स्थापित करते हुए कहा की शिकायत का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत किये गये कार्यो की जानकारी देते हुये कहा कि 391 गांव का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसके सापेक्ष 300 गांव में खुली बैठक आयोजित कर घरौनी वितरण का कार्य किया जाएगा। तहसील मऊरानीपुर में 80 गांव, गरौठा तहसील में 120, और टहरौली तहसील के 100 गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2021 को वितरण होने वाली घरोनियों के संबंध में सभी कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। इस मौके पर मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा, अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद, राजस्व निरीक्षक धनेन्द्र तिवारी सहित समस्त उपजिलाधिकारी अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:बनारस में तैयार होगा पहला गंगा ग्राम, खेती के साथ रोजगार के खुलेंगे द्वार

रिपोर्ट: बीके कुशवाहा



Ashiki

Ashiki

Next Story