×

फौजी ने लगाए यूपी पुलिस पर आरोप, मामले की हो रही जांच

हालांकि इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक फौजी के द्वारा अपना वीडियो और प्रार्थना पत्र भेजा गया है।

Aradhya Tripathi
Published on: 11 Jun 2020 9:48 AM
फौजी ने लगाए यूपी पुलिस पर आरोप, मामले की हो रही जांच
X

सोनभद्र: सियाचिन में तैनात एक फौजी ने अपने एक वीडियो के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर गम्भीर आरोप लगाया है। फौजी के इस वायरल वीडियो के अनुसार वह सियाचिन बॉर्डर पर तैनात है और सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर चौकी क्षेत्र के कोलगेट कालोनी का रहने वाला है।

फ़ौजी ने लगाए सिपाही पर आरोप

इसी रेनुसागर चौकी पर तैनात एक सिपाही के द्वारा उसके परिजनों को परेशान किया जा रहा है जिसके लिए उसने बताया है कि लगभग 2 वर्ष पहले जब वह फौजी अपना मकान बनवाना चाहा तो अनपरा थाने के चौकी रेनू सागर के सिपाही गोरखनाथ के द्वारा उसे 25000 रूपए की डिमांड की गई और पैसा ना देने की स्थिति में पुलिस के द्वारा काम रोक दिया गया। जिसके बाद फौजी राधारमण के पिता ने सिपाही को 5000 रूपए दिए। बावजूद इसके निर्माण कार्य नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें- पुलिस पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला, भीषण फायरिंग से कांप उठा इलाका

हालांकि इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक फौजी के द्वारा अपना वीडियो और प्रार्थना पत्र भेजा गया है। जिसमें मामला दर्ज कर लिया गया है। और सीओ पिपरी को मामले की जांच सौंपी गई है। इस वीडियो में रेनू सागर में तैनात सिपाही के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है। इन सभी विषयों पर सीओ पिपरी जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि एप्लीकेशन में पड़ोस के ही एक व्यक्ति के ऊपर चोरी की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

ये भी पढ़ें- फेमस बाबा की मौत: भक्तों की झोली में डाला कोरोना, सभी निकले पॉजिटिव

हालांकि इस फौजी का आरोप है कि उसके घर के सारे सामान पैसे के साथ एफडी आदि के सभी कागजात भी चोरी हो गए हैं। जिसकी शिकायत पहले अनपरा थाने पर की गई थी। लेकिन इस पर कोई कार्यवाही ना होने के बाद फौजी ने अपना वीडियो वायरल कर अपने साथ हो रहे अन्याय को लेकर गुहार लगाई है। उक्त फौजी के अनुसार उसने पुलिस अधीक्षक से लेकर प्रदेश के अन्य पुलिस के आलाधिकारियों तक गुहार लगा चुका है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने इस मामले में बताया कि सियाचिन बॉर्डर पर तैनात एक फौजी के तरफ से वीडियो और एप्लीकेशन प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें- कमाल है: इधर डॉक्टर कर रहे दिमाग की सर्जरी, मरीज महिला ने बना डाले 90 पकौड़े

जिसको देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। और इस मामले की जांच सीओ पिपरी को सौंपी गई है। इसमें फौजी के द्वारा एक सिपाही के ऊपर भी आरोप लगाया जा रहा है। जिसके द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात है। जिसको लेकर भी सीओ की पूरी जांच कर रहे हैं और जैसे ही जांच में जो भी तथ्य निकलकर आते हैं उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- सुनील तिवारी

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!