TRENDING TAGS :
अटल जयंती: अयोध्या में किसान गोष्ठी का आयोजन, नीलकंठ तिवारी ने कही ये बात
नीलकंठ तिवारी ने गोष्ठी के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में कहा कि आज क्रिसमस का पर्व भी है और लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती भी है, यह कार्यक्रम उस दिन हो रहा है जिसके आदरणीय नेतृत्व को सभी ने स्वीकारा है।
अयोध्या: किसान ही देश के मालिक है, आज का दिन भारत के लोकतंत्र में अद्भुत अविस्मरणीय दिन बनने जा रहा है एक साथ 09 से 10 करोड़ किसान बन्धुओं से देश के यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की मंशा एवं दिशा को साझा करेंगे तथा 07 राज्यों के किसानों से बात कर उनके खेती किसानी के अनुभवो को साझा भी करेंगे।
उक्त बातें विधान सभा रूदौली स्थित चीनी मिल रौजागांव परिसर में भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जयन्ती पर आयोजित जनपद स्तरीय किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी में प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, संस्कृत डा. नीलकंठ तिवारी ने गोष्ठी के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में कहा आज क्रिसमस का पर्व भी है और लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती भी है, यह कार्यक्रम उस दिन हो रहा है जिसके आदरणीय नेतृत्व को सभी ने स्वीकारा है।
ये भी पढ़ें: इटावा सुशासन दिवस: विकास खण्डों में कई कार्यक्रमों का आयोजन, लिए गए ये संकल्प
नीलकंठ तिवारी ने कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि कुछ ही पलो में प्रधानमंत्री द्वारा बटन दबाकर 09 करोड़ से अधिक किसानो के खाते में 18 हजार करोड़ रूपये नवीन टेक्नोलाॅजी के माध्यम से सीधे खाते में भेजा जायेगा जो भ्रष्टाचार को मिटाने का सरकार की सोच का मिशाल है। वर्ष 2014 में आदरणीय मोदी जी की सरकार आने के वर्ष से ही आप सभी देश में हो रहे परिवर्तन को देख रहे होंगे।
मोदी के कार्यों को गिनाया
केन्द्र व प्रदेश की वर्तमान सरकार हर तबके एवं जरूरतमंद जिन्हे जीवन यापन के लिए अनेको जरूरते थी के लिए कार्य किया है, गरीबो को शौचालय, प्रधानमंत्री आवास के तहत उन्हे छत, आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को 05 लाख का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, गाॅवो में राख एवं जहरीली लकड़ी की धुओ में अपने परिवार के लिए भोजन बना रही महिलाओ को उज्जवला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन, गरीब एवं किसानो के खाते में विभिन्न योजनाओ की राशि उनके खाते में सीधे पहुॅचे इसके लिए जनधन खाता खुलवाया। किसानो के फसल नुकसान पर उन्हें प्रधानमंत्री फसल किसान बीमा योजना का लाभ दिया, केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानो, गरीबो, शोषितो व पिछड़े के उत्थान के लिए लगातार योजनाएं सृजत कर रही है।
18 करोड़ शौचालय का निर्माण
उन्होने बताया कि 18 करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ है, ढाई से तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये है, 10 करोड़ 60 लाख आयुष्मान कार्ड गरीबो के निःशुल्क चिकित्सा हेतु जारी किये गये है, 08 करोड़ से अधिक गैस चूल्हा प्रदान किया गया है, भष्टाचार की बीमारी को दूर करने के लिए 44 करोड़ जनधन खाते खुलवा दिये गये है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले का समय होता तो किसान सम्मान निधि खाते में नही जाती इस निधि के तहत जो 6 हजार रूपये की वार्षिक धनराशि जो किसानो को मिल रही है !
'सबका साथ सबका विकास' की निति से काम कर रही सरकार
गोष्ठी में रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने मंत्री का स्वागत करते हुए इस बात के धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए रूदौली विधानसभा को चुना है जिसके लिए हम सभी आभारी है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार सब का साथ सबका विकास और सबका विश्वास नीति के साथ कार्य कर रही एवं योजनाएं बना रही है। भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने गोष्ठी एवं प्रदर्शनी में आये हुए किसान बन्धुओ के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यावाद ज्ञापित किया। बड़ी संख्या में आये हुए किसानो के मध्य बैठकर पूरे टाइम प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के लाइव प्रसारण को देखा।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दी ये जानकारी
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि भारत रत्न से सम्मानित पूर्व लोकप्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयन्ती जनपद के 11 ब्लाको 18 सहकारी समितियो, 05 गन्ना समितियों/परिषद के साथ मसौधा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र सहित कुल 25 स्थानो पर सादगी एवं पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। सभी स्थलो पर कृषि एवं अन्य योजनाओ से जुड़ी प्रदर्शनी व अन्य योजनाओ के स्टाल लगाये गये। आयोजित मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी में लगभग 25 हजार से अधिक किसानो ने प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा तथा कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलाव एवं तकनीक की जानकारी देश के अन्य राज्यो के किसानो से साझा किया।
ये भी पढ़ें: झांसी: हाऊस अरेस्ट हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत कांग्रेस नेता, पढ़ें पूरी खबर
इन स्थानों पर मनाई गयी जयंती
जिलाधिकारी ने बताया कि बीकापुर ब्लाक में सांसद लल्लू सिंह, पूरा बाजार में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, सोहावल ब्लाक में बीकापुर विधायिका शोभा सिंह, तारून ब्लाक में गोसाईगंज के विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू, अमानीगंज ब्लाक में मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ, रूदौली व रौजागाॅव में रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव , मया बाजार में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, ब्लाक मवई में ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी,
मिल्कीपुर ब्लाक में पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पाण्डेय, मसौधा ब्लाक में पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय उर्फ बादल, हरिग्टनगंज ब्लाक में पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, सहकारी बैंक प्रंगण में आयोजित कार्यक्रम में सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (टिल्लू) सहित अन्य स्थानो पर ब्लाक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधियो की उपस्थित में किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी के साथ अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।
रिपोर्ट- नाथ बख्श सिंह