×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज से शुरू होगा अटल जयंती समारोह, ये दिग्गज होंगे शामिल

इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उनकी कविताओं का पाठ किया जायेगा। दोपहर 12 बजे ‘राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रधर्म’ विषयक वेबिनार का भी शुभारम्भ किया जायेगा।

Newstrack
Published on: 23 Dec 2020 10:31 AM IST
आज से शुरू होगा अटल जयंती समारोह, ये दिग्गज होंगे शामिल
X
आज से शुरू होगा अटल जयंती समारोह, ये दिग्गज होंगे शामिल (PC: social media)

लखनऊः देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह का शुभारम्भ आज से होगा। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), संस्कृति, पर्यटन, प्रोटोकाॅल एवं धर्मार्थ कार्य विभाग डॉ. नीलकण्ठ तिवारी पूर्वाह्न 11 बजे करेंगे। संस्कृति मंत्री स्मृति शेष अटल जी के जीवन पर आधारित कला शिविर, चित्रकला एवं म्यूरल कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलन के साथ उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें:डीडीसी चुनाव: गुपकार गठबंधन आगे मगर BJP ने भी जम्मू-कश्मीर में रचा इतिहास

किया जाएगा वेबिनार का भी शुभारम्भ

इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उनकी कविताओं का पाठ किया जायेगा। दोपहर 12 बजे ‘राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रधर्म’ विषयक वेबिनार का भी शुभारम्भ किया जायेगा। इसके अलावा उप्र राजकीय अभिलेखागार द्वारा प्रदर्शनी तथा उप्र राज्य ललित कला अकादमी द्वारा चित्रकला एवं म्यूरल कार्यशाला का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनियां तीन दिनों तक पूर्वाह्न 11 से सायं 6 तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। यहां अटल जी से सम्बंधित पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगी है जहां लोग उनकी पुस्तकें खरीद सकेंगे।

मौजूद रहेंगे ये लोग

अटल जयंती की पूर्व संध्या पर 24 दिसम्बर को मेरी यात्रा-अटल यात्रा नाटक का मंचन भारतेन्दु नाट्य अकादमी द्वारा तथा अटल जी के गीतों पर आधारित समर्पण नामक कथक नाट्य प्रस्तुति कथक केन्द्र के छात्राओं द्वारा होगी। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में होने वाले इस आयोजन में भारतेन्दु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष रविशंकर खरे तथा संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार ने कर्जमाफी से लेकर किसानों के भुगतान समेत किए ये बड़े काम

25 दिसंबर को राजधानी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, गजेन्द्र सोलंकी, डा. मालविका हरिओम, सुश्री कविता तिवारी, और सर्वेश अस्थाना जैसे कवि मौजूद रहेंगे। लखनऊ के संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में सायं 6 बजे होने वाले कवि सम्मेलन में डाॅ. नीलकण्ठ तिवारी भी उपस्थिति रहेंगे ।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story