Atiq Ahmed shot Dead: अतीक, अशरफ सुपुर्दे खाक, मौके पर दोनो नाबालिक बच्चे मौजूद रहे

Atiq Ahmed shot Dead: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अतीक को 8 और अशरफ को पांच गोलियां लगी थी। दोनों के शरीर में एक-एक गोली फंसी मिली। अतीक के सिर, कंधे और सीने में गोली लगी थी। जबकि नाक व पेट में कई छर्रे लगे थे। वहीं अशरफ के सिर पैर व कंधे में गोलिया लगी थी।

Anant Shukla
Published on: 17 April 2023 8:28 PM GMT (Updated on: 17 April 2023 7:25 AM GMT)
Atiq Ahmed shot Dead: अतीक, अशरफ सुपुर्दे खाक, मौके पर दोनो नाबालिक बच्चे मौजूद रहे
X
Atiq ahmed and Ashraf were buried (Photo-Social Media)

Atiq Ahmed shot Dead: माफिया डॉन अतीक अहमद व भाई अशरफ को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया। इस मौके अतीक के दोनों नाबालिक बेटों एहजाम, नबान और अशरफ की दोनो बेटियां कब्रिस्तान में मौजूद रहे। अतीक को दोनों नाबालिक बेटे ने ही अतीक व अशरफ को अंतिम विदाई दी। माफिया ब्रदर का पोस्टमार्टम 5 डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी की निगरानी में किया था। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शव को अतीक के ससुर और बहनोई को सौंपा दिया गया। इसके बाद शवों को कसारी-मसारी स्थित उनके पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। गौरतलब है कि अतीक के बेटे असद अहमद को भी इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया है। कब्र की खुदाई सुबह से ही चल रही थी, जिससे समय रहते दोनों को दफनाया जा सके। अतीक व अशरफ का कब्र अगल-बगल ही बनाया गया है। दोनो भाई को एकसाथ एक बराबार दफनाया जाएगा।

अतीक को 8, अशरफ को 5 गोलियां लगी थी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अतीक को 8 और अशरफ को पांच गोलियां लगी थी। दोनों के शरीर में एक-एक गोली फंसी मिली। अतीक के सिर, कंधे और सीने में गोली लगी थी। जबकि नाक व पेट में कई छर्रे लगे थे। वहीं अशरफ के सिर पैर व कंधे में गोलिया लगी थी।

इस दौरान अतीक अहमद के कई रिस्तेदार मौजूद रहे। इसके अलावां कसारी-मसारी कब्रिस्तान में भारी मात्रा में लोगों की भीड़ लगी थी। लेकिन पुलिस ने गिने चुने लोगों को ही कब्रिस्तान के अंदर जाने की अनुमति दी। बुर्के में कई महिलाएं आई सभी महिलाओं का खास ध्यान रखा गया।

सुरक्षा चाक-चौबंद

अतीक और अशरफ को लाल एंबुलेंस में कब्रिस्तान पहुंचाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रैपिड ऐक्शन फोर्स की भी तैनात किया गया था।

बता दें कि 15 अप्रैल को रात करीब साढ़े दस बजे अतीक अहमद और अशरफ की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये हत्या तब हुई थी जब अतीक अपने रूटीन चेकप के बाद अस्पताल से वापस आते समय पत्रकारों से बात कर रहे थे।

Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story