TRENDING TAGS :
दारोगा की गुंडई! औरैया में पूर्व BJP विधायक के बेटे की पिटाई, वीडियो वायरल
दोषियों पर कम निर्दोषों पर ज्यादा अत्याचार करने में जनपद औरैया की सदर कोतवाली पुलिस ज्यादा हावी दिखाई दे रही है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार की दोपहर कोतवाली औरैया में देखने को मिला जिसमें एक पुराने मामले की जानकारी करने आए पूर्व विधायक के पुत्र को कोतवाली में तैनात दरोगा व उसके सहयोगी ने उसकी पिटाई कर दी।
औरैया: दोषियों पर कम निर्दोषों पर ज्यादा अत्याचार करने में जनपद औरैया की सदर कोतवाली पुलिस ज्यादा हावी दिखाई दे रही है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार की दोपहर कोतवाली औरैया में देखने को मिला जिसमें एक पुराने मामले की जानकारी करने आए पूर्व विधायक के पुत्र को कोतवाली में तैनात दरोगा व उसके सहयोगी ने उसकी पिटाई कर दी। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वही भारतीय जनता पार्टी के विधायक व अन्य पदाधिकारी भी इसका विरोध करने के लिए पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंच गए।
बूथ लेबिल पदाधिकारी के खिलाफ केस दर्ज
सदर कोतवाली में मंगलवार की दोपहर एक बूथ लेबिल के पदाधिकारी के खिलाफ दर्ज पुराने मामले में सही कार्रवाई किए जाने की बात कहने पर दरोगा ने मंडल महामंत्री व पूर्व विधायक के पुत्र की पिटाई कर दी। घटनाक्रम के मौके पर मौजूद पत्रकार द्वारा वीडियो बनाया गया। थोड़ी देर बार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सदर विधायक ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर एसपी से बात की। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने सीओ सिटी को जांच सौंपी है।
ये भी पढ़ें: यूपी में निवेश: इन्वेस्टर्स के लिए निर्देश जारी, मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कही ये बात
दरोगा ने पत्रकार से की अभद्रता
इस संबंध में विधायक रमेश दिवाकर ने बताया कि चंद्रभान सिंह पूर्व विधायक छक्की लाल कोरी के पुत्र व भाजपा के मंडल महामंत्री हैं। उनके साथ दरोगा प्रकाश सिंह द्वारा की गई मारपीट क्षम्य नहीं है। उन्होंने एसपी से आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर इसी प्रकरण में मौके पर मौजूद एक पत्रकार द्वारा बनाए गए वीडियो को लेकर दरोगा द्वारा पत्रकार से भी अभद्रता की गई। यहां तक की दरोगा द्वारा बनाए गए वीडियो को डिलीट करने के लिए पत्रकार को मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया।
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/VID-20201215-WA0396.mp4"][/video]
ये भी पढ़ें: केजरीवाल की घोषणा से सोशल मीडिया पर छाए योगी, ट्रेंड हुआ #UPKiShaanYogiJi
वायरल हो रहा वीडियो
इस संबंध में कोतवाल संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी है। इसमें दरोगा प्रकाश सिंह द्वारा एक युवक को थप्पड़ मारा गया था। जिसको वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इस मामले में एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि पूरे प्रकरण की जानकारी हो गई है। इसकी जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
[video width="1280" height="720" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/VID-20201215-WA0167.mp4"][/video]