×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में LIC एजेंट की हत्या: औरैया पहुंचे कांग्रेस अध्‍यक्ष, कहा- सरकार फेल

औरेया में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने परिवारजनों और स्‍थानीय निवासियों से भी वारदात की जानकारी ली। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि प्रियंका गांधी के नेतत्‍व में पूरी पार्टी इस मामले में इंसाफ के लिए सडक से लेकर सदन तक लडाई लडेगी।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 29 Aug 2020 8:11 PM IST
यूपी में LIC एजेंट की हत्या: औरैया पहुंचे कांग्रेस अध्‍यक्ष, कहा- सरकार फेल
X
औरेया में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने परिवारजनों और स्‍थानीय निवासियों से भी वारदात की कांग्रेस अध्‍यक्ष ने जानकारी ली।

लखनऊ : औरेया में एलआईसी एजेंट मनोज दुबे को अगवा करने के बाद की गई हत्‍या मामले में कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव व उत्‍तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की तीखी प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू और कांग्रेस विधानमंडल नेता आराधना मिश्रा मोना भी पीडित परिवार से मिलने औरेया पहुंच गए।

यह पढ़ें...ट्रंप की मॉडल बेटी: दुनिया खूबसूरती पर फिदा, राजनीति में भी है दबदबा

प्रदेश में जंगलराज कायम

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने पीडित परिवारजनों की सहायता करने के साथ ही प्रदेश सरकार से आर्थि मदद और परिवार के एक सदस्‍य को नौकरी देने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। पुलिस निरंकुश है और अपराधी बेखौफ होकर लोगों के जान- माल के साथ खिलवाड कर रहे हैं।

congress auraiya फाइल

कांग्रेस नेता पीड़ित परिवार से मिले

औरेया में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने परिवारजनों और स्‍थानीय निवासियों से भी वारदात की जानकारी ली। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि प्रियंका गांधी के नेतत्‍व में पूरी पार्टी इस मामले में इंसाफ के लिए सडक से लेकर सदन तक लडाई लडेगी।

योगी सरकार फेल

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय लल्‍लू और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने लोगों से कहा कि प्रदेश में हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाओं में बाढ़ आ गयी है। योगी सरकार अपने कुछ अधिकारियों के साथ वातानुकूलित कक्ष में बैठक करके अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रही है और अपराधी पूरी तरह बेखौफ होकर जब जहां चाहते हैं लोगों को गोलियों का शिकार बना रहे हैं।

यह पढ़ें...कांग्रेस में ‘गद्दार’: आवाज उठाने वालों को मिला ‘जयचंद’ का तमगा, दुखी हुए वरिष्ठ नेता

lic agent hatya फाइल

हत्याओं के लिए सरकार और पुलिस का नकारात्मक रवैया ही जिम्‍मेदार है। पुलिस के नकारापन ने मनोज दुबे की मौत की वजह है। मनोज दुबे के अपहरण की जानकारी मिलने के बावजूद स्थानीय पुलिस कई दिनों तक गुमशुदगी का रूप देकर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और अपराधियों ने मनोज दुबे को मौत के घाट उतार दिया। मनोज दुबे का पूरा परिवार आज योगी सरकार की करनी की सजा भुगत रहा है।

राज्य में आए दिन हत्या, लूट और बलात्कार की जघन्य घटना घट रही है। सरकार अपने प्राथमिक दायित्व आम जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है। कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना ने योगी सरकार से सवाल किया है कि आखिर प्रदेश में व्याप्त जंगलराज के लिए कौन जिम्मेदार है? योगी सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती है।

अखिलेश तिवारी



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story