×

औरैया: रेलवे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया विरोध प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा रेलवे को भी निजीकरण की परिधि में लाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को फफूंद रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया और कहा गया कि रेलवे का निजीकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ashiki
Published on: 12 Feb 2021 10:07 PM IST
औरैया: रेलवे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया विरोध प्रदर्शन
X
औरैया: रेलवे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया विरोध प्रदर्शन

दिबियापुर: केंद्र सरकार द्वारा लगातार कई परियोजनाओं का निजीकरण कर दिया गया है। रेलवे को भी निजीकरण की परिधि में लाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को फफूंद रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया और कहा गया कि रेलवे का निजीकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सहारनपुर का छोटा आर्यभट्टः 100 करोड़ तक पहाड़े मुजबानी याद, डिप्टी CM हुए मुरीद

कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया

शुक्रवार को उमर के फफूंद रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के द्वारा महगाई भत्ता, पुरानी पेंशन न मिलने और रेलवे के निजीकरण को लेकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि सरकार द्वारा महगाई भत्ते को लेकर रेलवे कर्मचारियों को केवल निराश किया गया है। जबकि कोराना काल के समय पर रेलवे कर्मचारियों ने सरकार का सहयोग अपनी जान को जोखिम में डालकर किया है। महगाई भत्ता न मिलने, पुरानी पेंशन की बहाली व रेलवे निजीकरण को लेकर धरना किया जा है। रेलवे कर्मचारियों में महगाई भत्ता न दिए जाने, पुरानी पेंशन बहाल न किए और रेलवे के निजीकरण को लेकर खासा असंतोष है।

ये भी पढ़ें: महिलाओं को रोजगारः औरैया में आजीविका मिशन, BDO ने फीता काटकर की शुरुआत

यूनियन का कहना है कि लॉकडाउन में पूरे देश में खानपान से लेकर आवश्यक आपूर्ति बहाल रखने को रेलवे कर्मचारियों ने रात दिन चौबीस घंटे काम किया। इसके बावजूद अब तक सरकार के द्वारा न ही महगाई भत्ता दिया गया न ही पुरानी पेंशन पर कोई विचार किया गया है।

यूनियन ने रेलवे के निजीकरण, पेंशन, महंगाई भत्ते संबंधित मुद्दों पर चिंता जताई है। इस मौके पर उपाध्यक्षय गौरव यादव, जेई लल्लन प्रसाद, सहायक सचिव प्रदीप कुमार, रमापति तिवारी, मोहन, विमल यादव, भूपेंद्र कुमार, अनिल, नवल किशोर चौरसिया एव कुंजीलाल आदि सम्मलित रहे।

रिपोर्ट: प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया



Ashiki

Ashiki

Next Story