×

बेटे-बहु ने सौतेली मां पर फेंका एसिड, पुलिस पर आरोप लगने पर ASP ने दिए ये निर्देश

थाना वेला क्षेत्र के ग्राम राम नगर मल्हौसी निवासी एक महिला ने मंगलवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बावजूद कोई...

Newstrack
Published on: 8 July 2020 10:30 PM IST
बेटे-बहु ने सौतेली मां पर फेंका एसिड, पुलिस पर आरोप लगने पर ASP ने दिए ये निर्देश
X

औरैया: थाना वेला क्षेत्र के ग्राम राम नगर मल्हौसी निवासी एक महिला ने मंगलवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने बुधवार को पुनः मुख्यालय पहुंचकर एएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने अपने सौतेले पुत्र व पुत्र वधू पर मारपीट करने व जलता हुआ चैला सिर में मार देने तथा तेजाब ऊपर फैक देने का आरोप लगाते हुए ससुर समेत सौतेले पुत्र व पुत्र वधू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराये जाने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: लावारिस मिली कार, मालिक की तलाश के लिए पुलिस ने लिया सोशल मीडिया का सहारा

नहीं हो रही सुनवाई

क्षेत्र के ग्राम राम नगर मल्हौसी निवासी राम जानकी पत्नी रमेश चंद्र ने मंगलवार को ककोर मुख्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण पीड़िता ने बुधवार को पुनः ककोर मुख्यालय पहुंचकर एएसपी कमलेश दीक्षित को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने कहा है कि उसके पति की पहली शादी से पैदा हुए पुत्र उससे आये दिन लड़ता झगड़ता रहता है।

ये भी पढ़ें: UP पुलिस से खेल रहा विकास, दो दिनों तक छिपा रहा नाक के नीचे, ऐसे दिया चकमा

पीड़ित महिला ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे वह अपने घर पर चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी समय आनंद आया और चूल्हे में लात मारकर चूल्हा तोड़ दिया। इसके बाद उसने जलती हुई लकड़ी का चैला पीड़िता के सिर में कई बार मारकर लहू - लुहान कर दिया। इसके बाद वह तेजाब लेकर आया और पीड़िता के चेहरे पर फेंका। जिस पर पीड़िता ने हाथ लगा लिया। जिससे उसका हाथ बुरी तरह से जल गया।

इसके साथ ही पुत्र की पत्नी ने पीड़िता के साथ गाली- गलौज करते हुए आरसीसी की ईट उखाड़ कर पीड़िता के सिर में मार दी। इसके अलावा पीड़िता के ससुर ने उसके साथ गाली- गलौज करते हुए पुत्र व बहू से कहा कि वह लोग पीड़िता को जान से मार दें अथवा घर से निकाल दें। पीड़िता ने सौतेले पुत्र व पुत्र वधू तथा ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाने तथा कड़ी कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।

एएसपी दीक्षित ने मामले की रिपोर्ट दर्ज किये जाने के लिए थाना वेला पुलिस को निर्देशित किया है।

रिपोर्ट: प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार का एलान: एक रुपये में ये योजना, उत्तराखंड को मिलेगा बड़ा फायदा

Newstrack

Newstrack

Next Story