×

औरैया सड़क सुरक्षा माह: 22 ऑटो व 30 बाइकों का चालान, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

शहर के दिबियापुर तिराहे पर शनिवार को यातायात प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी के नेतृत्व में ओवरलोड ऑटो व बिना हेलमेट के बाइक सवारों के चालान काटे गए। इस दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक ने 22 ऐसे ऑटो के चालान काटे जो क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चल रहे थे।

SK Gautam
Published on: 13 Feb 2021 3:08 PM IST
औरैया सड़क सुरक्षा माह: 22 ऑटो व 30 बाइकों का चालान, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
X
औरैया सड़क सुरक्षा माह: 22 ऑटो व 30 बाइकों का चालान, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

औरैया। शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत 22 ऑटो जो ओवरलोड सवारियां लेकर चल रहे थे के चालान काटे गए। इसके अलावा 30 दोपहिया वाहन ऐसे मिले जो बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे के चालान काटे गए। अभियान चलता देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वह लोग अपने वाहनों को निकालते हुए नजर आए। इसके अलावा दिबियापुर रोड पर स्थित दर्शन महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के तहत रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

बिना हेलमेट के बाइक सवारों के कटे चालान

शहर के दिबियापुर तिराहे पर शनिवार को यातायात प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी के नेतृत्व में ओवरलोड ऑटो व बिना हेलमेट के बाइक सवारों के चालान काटे गए। इस दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक ने 22 ऐसे ऑटो के चालान काटे जो क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चल रहे थे। इसके अलावा उन्हें हिदायत दी कि यदि वह दोबारा ओवरलोड वाहन लेकर चले तो उनके वाहनों को सीज कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने 30 दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए जो बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे।

auriya news-2

ये भी देखें: 38 लाशें निकली बाहर: अभी भी लापता 204 लोग, भगवान भरोसे बैठा परिवार

अभियान के दौरान आधा सैकड़ा से अधिक हुए चालान को देखते हुए वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वह लोग अपने वाहनों को खाली करके यातायात पुलिस के सामने से गुजरते हुए दिखाई दिए। इसके उपरांत शहर के दर्शन महाविद्यालय में रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत इस प्रकार के आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किए जा रहे हैं।

auriya news-3

महाविद्यालय में किया गया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

विद्यालय में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने पहुंचकर छात्रों द्वारा सजाई गई रंगोली को देखा और उन्हें नंबर भी दिए। इस दौरान सीओ सिटी सुरेंद्र यादव ने बताया कि अपने जीवन की रक्षा स्वयं के ऊपर होती है क्योंकि जब हम नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे।

auriya news-4

इस मौके पर यातायात टीम के सुरेंद्र कुमार, राजेश सिंह, सुरेश कुमार, होशियार सिंह, आशीष सचान, कायम सिंह एवं अखिलेश कुमार शामिल रहे। वही दर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य के अलावा प्रबंधक एवं स्टाफ के आशीष द्विवेदी मौजूद रहे।

ये भी देखें: सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान: 200 रु. से भी कम हैं इसके दाम, मिल रहा 56GB का डेटा पैक

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया



SK Gautam

SK Gautam

Next Story