×

सरकार का तोहफा: औरैया में शुरू स्ट्रीट वेंडरों के लिए ये स्कीम, मिलेगा 10000 का लोन

शासन की ओर से स्ट्रीट वेंडर्स को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक से छह मार्च तक पीएम स्वनिधि लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन नगर पालिका परिषद में 13 आवेदकों के फार्म ऑन लाइन किए गए।

Chitra Singh
Published on: 1 March 2021 6:10 PM IST
सरकार का तोहफा: औरैया में शुरू स्ट्रीट वेंडरों के लिए ये स्कीम, मिलेगा 10000 का लोन
X
सरकार का तोहफा: औरैया में शुरू स्ट्रीट वेंडरों के लिए ये स्कीम, मिलेगा 10000 का लोन

औरैया। बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ऐलान किया था। जिसके तहत सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में स्ट्रीट वेंडरों को लोन दिए जाने की मुहिम शुरू कर दी गई है। यह स्कीम 6 मार्च तक जारी रहेगी। इस योजना के तहत बेरोजगार अपना पंजीकरण कराते हुए सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

पीएम स्वनिधि लोन मेला

शासन की ओर से स्ट्रीट वेंडर्स को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक से छह मार्च तक पीएम स्वनिधि लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन नगर पालिका परिषद में 13 आवेदकों के फार्म ऑन लाइन किए गए।

ये भी पढ़ें... टन-टन बजी स्कूल की घंटियां, जौनपुर में 11 महीने बाद खुलें, खिले बच्चों के चेहरे

माइक्रो क्रेडिट स्कीम

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शासन की ओर से लागू की गई माइक्रो क्रेडिट स्कीम के तहत पीएम स्वनिधि लोन मेले का आज से शुभारंभ कर दिया गया। नगर पालिका परिषद में आयोजित इस मेले में पहले दिन 13 आवेदकों ने योजना का लाभ लेने को फार्म भरे। इस मौके पर पालिका कर्मियों ने सभी 13 लाभार्थियों के फार्म ऑन लाइन किए। इस योजना के तहत आवेदक को बिना सिक्योरिटी के 10 हजार रुपये तक का लोन देकर स्वरोजगार बनाना है। जिसमें लोन लेने वाले को रुपये वापस करने के लिए प्रति माह नौ सौ रुपये जमा करने होंगे।

Auraiya

लाभार्थी को मिलेगा 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी

इस योजना में नियमित भुगतान पर लाभार्थी को सात प्रतिशत ब्याज सब्सिडी मिलेगी। साथ ही डिजिटल लेनदेन पर साल में 12 सौ रुपये तक का कैश बैक का भी लाभ मिलेगा। फार्म भरवाने वाले पालिका कर्मी कमलेश ने बताया कि इस बार फार्म ऑनलाइन करने के लिए आवेदक का परिचय पत्र पहले बनाया जा रहा है। बिना परिचय पत्र के आवेदक का फार्म ऑन लाइन नहीं होगा। इस संबंध में पालिका ईओ बलवीर सिंह ने बताया यह मेला पीएम स्वनिधि लोन मेले योजना के तहत लगाया जा रहा है। लोन मेला का विशेष अभियान छह मार्च तक चलेगा। उन्होंने बेरोजगारों से स्वरोजगार करने के लिए योजना का लाभ लेने की अपील की है।

ये भी पढ़ें... बाराबंकी पुलिस ने फेर रखा है मुँह, गरीबों के साथ हो रहा अन्याय, जानिए पूरा मामला

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story