TRENDING TAGS :
औरैया में धान बेचकर लौट रहे किसान के साथ टप्पेबाजी, ऐसे लूट लिए 50000 रुपए
ग्राम मुजफ्फरपुर जनपद कानपुर देहात निवासी प्रेम नारायण पुत्र शंकरलाल ने सदर कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपना धान मंडी समिति औरैया में गत चार मार्च को बेचा था।
औरैया। जनपद कानपुर देहात के ग्राम मुजफ्फरपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ बाइक सवार दो युवकों ने टप्पेबाजी कर ली और उसकी जेब में पड़े 50 हजार रुपए निकालकर उसे बाइक से उतार रफूचक्कर हो गए। युवकों द्वारा उस व्यक्ति को अपना परिचय का बताते हुए झांसे में लेते हुए घटना को अंजाम दिया। पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
हम उसके रिश्तेदार
ग्राम मुजफ्फरपुर जनपद कानपुर देहात निवासी प्रेम नारायण पुत्र शंकरलाल ने सदर कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपना धान मंडी समिति औरैया में गत चार मार्च को बेचा था। सोमवार को आढ़ती द्वारा उसे रुपए लिए जाने के लिए बुलाया गया था। वह सुबह ऑटो द्वारा मंडी समिति पहुंचा जहां पर उसने आढ़तिया से रुपए लिए और वापस अपने गांव लौटने लगा। जैसे ही वह मंडी समिति तिराहे के समीप पहुंचा कि तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और उन्होंने गांव के एक व्यक्ति का नाम लिया और बताया कि हम उसके रिश्तेदार हैं।
यह पढ़ें...सेना को बड़ी कामयाबी: इस साल मारे गए 19 आतंकी, कांपे दहशतगर्द
गाड़ी रोक कर फोन पर बात
हम भी गांव ही जा रहे हैं इसलिए वह उनके साथ चले तो उसे वहां गांव में जाकर छोड़ देंगे। इस पर वह युवकों के झांसे में आ गया और उनकी बाइक पर बैठ गया। मंडी समिति से बाइक पर बैठकर वह जैसे ही खानपुर चौराहे के समीप पहुंचा कि तभी एक युवक का मोबाइल बजा और तब उसने गाड़ी रोक कर फोन द्वारा बात की और उसे उतारते हुए कहा कि वह थोड़ी देर रुके। वह अभी लौट कर आएंगे तब गांव चलेंगे।
यह पढ़ें...लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना बरामद: ऐसे हो रही थी तस्करी, कस्टम विभाग ने पकड़ा
50 हजार रुपए पार
जैसे ही युवक वहां से चले गए उसने अपनी जेब में हाथ लगा कर देखा तो उसकी जेब कटी हुई थी। युवकों द्वारा उसके जेब में पड़े धान के 50 हजार रुपए पार कर दिए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट प्रवेश चतुर्वेदी