TRENDING TAGS :
कोरोना संक्रमित निकाला युवक, तो तुरंत सील किया दुकान व मकान
युवक ने बताया कि फिलहाल तो वह किसी से भी नहीं मिला मगर जो लोग उसकी दुकान पर आए थे उनसे उनकी मुलाकात अवश्य हुई थी और परिवार के सभी लोगों से भी उसकी मुलाकात होती रही थी।
औरैया। मंगलवार की देर शाम शहर के एक व्यापारी के पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से शहर में हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और बुधवार की सुबह जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ला गढ़ैया पहुंच गई और युवक से पूछताछ करते हुए उसे चिचोली भेज दिया गया।
मोहल्ले को किया सील
इसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा मोहल्ले की लगभग 300 मीटर का स्थान पूरी तरह से सील कर दिया गया। जबकि जिस स्थान पर व्यापारी की दुकान थी वहां पर भी वैरीकेटिंग कर उन्हें सील किया गया तथा व्यापारियों से अपील की गई कि वह लोग इस प्रतिबंधित क्षेत्र में न आए जिससे कि संक्रमण का खतरा उन पर भी बढ़ जाए।
अस्पताल में लालजी टंडन ने सीएम योगी करी अपील, कहा ये काम जरूरी
युवक से की पूछताछ
बताते चलें कि सदर बाजार स्थित मुन्नालाल मुकुंदी लाल की जनरल स्टोर की बड़ी दुकान है। जहां पर प्रतिदिन हजारों लोग रोजमर्रा का सामान क्रय करने के लिए आते हैं। इस दुकान मालिक के पुत्र की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके उपरांत जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और उसने युवक से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने बताया कि दिल्ली के एजेंट उसे माल देने के लिए औरैया आते थे। शायद उन्हीं से यह संक्रमण उसके ऊपर आ गया है।
गलवान घाटी में सैनिकों को खोना दर्दनाक, देश नहीं भूलेगा बलिदान: राजनाथ सिंह
पैथोलॉजी पर अपना टेस्ट कराया
युवक ने बताया कि फिलहाल तो वह किसी से भी नहीं मिला मगर जो लोग उसकी दुकान पर आए थे उनसे उनकी मुलाकात अवश्य हुई थी और परिवार के सभी लोगों से भी उसकी मुलाकात होती रही थी। बताया कि उसे शुरुआत में खांसी व जुकाम हो गया था जिसकी वह एक मेडिकल स्टोर से दवा ले रहा था। मगर जब उसे आराम नहीं मिला तो उसने गोपाल पैथोलॉजी पर अपना टेस्ट कराया। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी कमलेश दीक्षित ने सक्रियता दिखाते हुए मोहल्ले को पहले तो सैनिटाइज कराया और युवक के संपर्क में आए परिवार के करीब 35 लोगों को सैंपल के लिए चिचोली अस्पताल भेजा है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले का पूरी तरह से निरीक्षण किया गया है और आसपास के लोगों से बातचीत भी की गई है।
लोगों की ट्रेसिंग की जा रही
युवक द्वारा बताए गए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। जिसके उपरांत उनका भी सैंपल लिया जाएगा। वहां से निकलने के बाद पुलिस प्रशासन सदर बाजार पर पहुंचा। जहां पर दुकान के आसपास का करीब 300 मीटर एरिया पूरी तरह से सील कर दिया गया और दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वह लोग फिलहाल अपनी दुकानों का संचालन बंद कर दें, जिससे कि कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोडा जा सके। इस मौके पर मुख्य रुप से सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ, निझाई चौकी इंचार्ज शैलेश कुमार पांडे के अलावा स्वास्थ्य विभाग व पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
रिपोर्टर- प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया
UP में खुलेगी हिस्ट्रीशीटर: पहला साइबर क्रिमिनल गैंग रजिस्टर, होगी सख्त कार्रवाई