TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शहर की ये सड़कें माडल के रूप में होंगी विकसित, इनकी होगी ये खासियत

शहर की चार सड़कों को माडल के रुप में विकसित किया जाएगा। जिसमें सड़क किनारे छायादार, फलदार, फूलदार बृक्ष हो। साथ ही पेड़ों के नीचे आकर्षक बेंच पड़ी हो, साथ डस्टबिन हो। इस रास्ते आने जाने वाले लोगों को सुखद एहसास कराया जा सके।

Dharmendra kumar
Published on: 30 Jun 2020 12:45 AM IST
शहर की ये सड़कें माडल के रूप में होंगी विकसित, इनकी होगी ये खासियत
X

नोएडा: शहर की चार सड़कों को माडल के रुप में विकसित किया जाएगा। जिसमें सड़क किनारे छायादार, फलदार, फूलदार बृक्ष हो। साथ ही पेड़ों के नीचे आकर्षक बेंच पड़ी हो, साथ डस्टबिन हो। इस रास्ते आने जाने वाले लोगों को सुखद एहसास कराया जा सके। इस योजना को लेकर नोएडा प्राधिकरण में सोमवार को काम शुरू हो गया है। योजन को ठीक से अमलीजामा पहनाया जा सके। इसके लिए कंसलटेंट कंपनी भी नियुक्त कर ली गई है।

नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में सोमवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने उद्यान विभाग की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उद्यान निदेशक इंदु प्रकाश सिंह, उप निदेशक प्रथम महेद्र प्रकाश, द्वितीय राजेंद्र सिंह, तृतीय राजेंद्र कुमार और सहयक निदेशक (संविदाकार) एआर राही ने तमाम कार्य योजनाओं से अवगत कराया। लेकिन मुख्य कार्यपालक अधिकारी इससे संतुष्ट नहीं दिखी। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों से कुछ विशेष करने को कहा। इस पर संबंधित अधिकारियों ने पूछा कि किस प्रकार से विशेष कार्य को आयोजित किया जाए।

यह भी पढ़ें...कोरोना की वैक्सीन पर भारत को बड़ी सफलता, जल्द शुरू होगा इंसानों पर परीक्षण

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह शहर की चार प्रमुख सड़कों को मॉडल रूप में विकसित करें। इसके लिए एक सटीक कार्य योजना बनाकर समक्ष प्रस्तुत करें। इसके लिए नियुक्त कंसलटेंट आप लोगों की बेहतर मदद करेंगे। इसके बाद सभी अधिकारी विकसित होने वाली मॉडल सड़कों का निरीक्षण करने पहुंच गए।

यह भी पढ़ें...सपा को मंहगा पड़ा विरोध प्रदर्शन, पूर्व मंत्री समेत पार्टी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

यह होगी सुविधा

-सड़क किनारे फल, फूल, छायादार पौधों को लगाया जाएगा।

-छायादार पेड़ों के नीचे आकर्षक बेंच लगाई जाएंगी, साथ में डस्टबिन भी लगा होना चाहिए।

-सेंटर वर्ज में लगे पौधों को घना करने का प्रयास किया जाएगा।

-सेंटरवर्ज पर फैली झाड़ियों को छटाई कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें...विद्यालयों के सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों का होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

इन्हें मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाना है

एमपी वन : रजनीगंधा से सेक्टर-12, 22 तिराहे तक

एमपी टू : दलित प्रेरणा स्थल से सेक्टर-61 अंडरपास तक

एमपी थ्री : महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-71 अंडरपास के ऊपर चौराहे तक

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे : महामाया फ्लाइओवर के नीचे से ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग पर 22.5 किलोमीटर तक



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story