×

राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां तेज, किए जा रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साकेत महाविद्यालय से लेकर श्री राम जन्म जन्मभूमि तक साफ सफाई का ध्यान बड़ी तेजी से किया जा रहा है।

Newstrack
Published on: 29 July 2020 5:54 PM GMT
राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां तेज, किए जा रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
X

अयोध्या: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साकेत महाविद्यालय से लेकर श्री राम जन्म जन्मभूमि तक साफ सफाई का ध्यान बड़ी तेजी से किया जा रहा है। इसी के साथ सड़क के किनारे दोनों तरफ पीले रंग से दीवाले रंगी जा रही हैं। वहीं राम से संबंधित कलाकृतियां दीवारों पर बनाई जा रही हैं। विद्युत व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान:विधानसभा सत्र 14 से, क्या राज्यपाल और सीएम गहलोत में बात बन गई है?

सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर लग गई

सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर लग गई है। यही आईटीआई के पास से ही पुलिस आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। अयोध्या के बाहर के लोगों को जाने से रोका जा रहा है लोगों को अपना आई कार्ड दिखाकर ही जाने को मिल रहा है। दूसरा बैरियर साकेत महाविद्यालय के पास और तीसरा बैरियर टेढ़ी बाजार के पास लगा हुआ है। जहां बड़े पैमाने पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देख रही है।

राममंदिर शिलान्यास एवं भूमि, पूजन कार्यक्रम हेतु अन्र्तराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी में मीडिया सेन्टर की स्थापना की जा रही है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया किया जा रहा है। मीडिया कवरेज के लिए इन्टरनेट, कम्प्युटर आदि की भी व्यवस्था की जायेगी तथा एलईडी वैन, दूरदर्शन, एएनआई से सजीव प्रसारण किया जायेगा। संग्रहालय के अलावा नया घाट, रामकी पैड़ी, सरयू घाट आदि पर पर्याप्त कैमरे की व्यवस्था की जायेगी। जिला प्रशासन एवं एसपीजी की समन्वय से ओबी वैन के लिए वैन स्थल का निर्धारण किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: UP में खूब बढ़ेगा निर्यात, जल्द आएगी ये पाॅलिसी

पास वितरण किया जायेगा

एलईडी वैन/एलईडी स्क्रीन अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर लगाई जायेगी। पत्रकारों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिनांक 3 अगस्त से भारत सरकार, प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन एवं कोविड-19 को ध्यान रखकर मानक के अनुसार पास वितरण किया जायेगा तथा आवश्यक व्यवस्था सम्पन्न कराने हेतु सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी तथा अन्य जनपद के सूचना अधिकारी को भी लगाया जायेगा, जो रामकथा संग्रहालय सहित अन्य स्थानों पर तैनात रहेंगे।

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा 3 अगस्त को मीडिया ब्रीफिंग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम सम्बन्धित की जायेगी जिसमें शासन एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के रहने की सम्भवाना है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आम जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों पर एलईडी वैन, एलईडी स्क्रीन स्थापित कराई जायेगी। एलईडी वैन व एलईडी स्क्रीन बोर्ड हेतु निम्न चिन्हित स्थान राम की पैड़ी, नया घाट, गाॅधी आश्रम, आदि मुख्य स्थानो पर पाॅच एलईडी वैन एवं एलईडी वाल, कनक भवन, दशरथ महल, राजकीय संग्रहालय, साकेत पेट्रोल पम्प, गुप्तार घाट, दिगम्बर अखाड़ा, कार सेवक पुरम, छोटी छावनी, आईटीआई चैराहा, तुलसी उद्यान, भजन संध्या स्थल, भरत कुड,

चैक, रिकाबगंज, गांधी पार्क, नाका ओवर बृज, देवकाली ओवर बृज, सहाआदतगंज ओवर वृज, कलेक्ट्रेट, नाका हनुमानगढ़ी, दर्शन नगर बाजार, चैकी क्षेत्र मण्डी के आगे रायबरेली रोड, साहबगंज रामजानकी मंदिर के पास, रेलवे स्टेशन अयोध्या, रेलवे स्टेशन फैजाबाद, नियावा चैराहा, अंगूरीबाग, अवध विश्व विद्यालय गेट के सामने, मसौधा बाजार विशेश कर निम्न स्थानो पर एलईडी वाल लगाये जायेंगे, बंधा तिराहा पुलिस चैकी के सामने नया घाट, राजा साहब अयोध्या का हाता, तुलसी उद्यान, अशर्फीभवन, अयोध्या रेलवे स्टेशन, फैजाबाद रेलवे स्टेशन।

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें: 12 साल की छोटी सी उम्र में इस लड़की ने किया कमाल, जानती है 14 भाषा

Newstrack

Newstrack

Next Story