×

अयोध्याः बेरोजगारों के लिए बड़ा कदमः मिलेगा प्रशिक्षण के साथ रोजगार

अयोध्या मंडल के आयुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्किल डेवलपमेन्ट ट्रेनिंग व प्रोफेशनल ट्रेनिंग के जरिये रोजगार उपलब्ध कराना है। जिसमें पेट्रोकैमिकल्स, प्लास्टिक एवं उससे जुड़ी हुई इंजीनियरिंग की जानकारी दी जायेगी। अभ्यर्थियों को उनके ट्रेड से जुड़े कार्यो में रोजगार भी प्रदान जायेगा।

राम केवी
Published on: 9 Jun 2020 6:56 PM IST
अयोध्याः बेरोजगारों के लिए बड़ा कदमः मिलेगा प्रशिक्षण के साथ रोजगार
X

अयोध्याः मण्डल मुख्यालय पर भारत एवं राज्य सरकार के सहयोग से सेन्ट्रल फार स्किलिंग एण्ड टेक्निकल सपोर्ट केन्द्र खोला जाएगा, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। यह कार्य सेन्ट्रल इन्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनिरिंग टेक्नोलोजी द्वारा किया जायेगा जो तीन वर्ष कार्य करेगा!

अयोध्या मंडल के आयुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्किल डेवलपमेन्ट ट्रेनिंग व प्रोफेशनल ट्रेनिंग के जरिये रोजगार उपलब्ध कराना है। जिसमें पेट्रोकैमिकल्स, प्लास्टिक एवं उससे जुड़ी हुई इंजीनियरिंग की जानकारी दी जायेगी। अभ्यर्थियों को उनके ट्रेड से जुड़े कार्यो में रोजगार भी प्रदान जायेगा।

इसे भी पढ़ें प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने की कवायद तेज, केंद्र ने तैयार किया ये ब्लूप्रिंट

अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार के दिशानिर्देशानुसार 10 एकड़ फ्री आफ कास्ट भूमि एलाट किया जाएगी जिस पर प्रशासनिक यूनिट आदि की स्थापना की जाएगी तथा इसका प्रारम्भिक कार्यालय आईटीआई या अन्य सुटेबुल संस्थान में स्थापना कराया जायेगा।

उन्होंने बताया इस सन्दर्भ में भारत सरकार के परिपत्र प्राप्त हो गये है तथा स्थानीय स्तर पर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश कौशल विकास मिशन एवं जिला प्रशासन को दिया गया है।

इसे भी पढ़ें श्रमिकों के लिए रोजगार: प्लान हो रहा तैयार, महिलाओं पर ख़ास ध्यान

मण्डलायुक्त ने मण्डलीय कार्यालयो के अधिकारियो को निर्देश दिया है कि अपने-अपने कार्यालय में सेंसर सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की जाए तथा पब्लिक कार्यों से जुड़े हुए कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने को कहा जाए तथा कार्यालयों में थर्मल स्क्रीनिंग के लिए इन्फ्रा. थर्मामीटर की व्यवस्था भी की जाए।

इसे भी पढ़ें यूपी की ये फ़ूड स्कीम: लाखों लोगों के लिए रोजगार, प्रदेशवासियों को ऐसे मिलेगा लाभ

राम केवी

राम केवी

Next Story