×

क्रांतिकारियों को नमनः अयोध्या कारागार में मनाया गया चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव मंडल एवं जिले का मुख्य कार्यक्रम जिला कारागार परिसर में आयोजित किया गया। इस कारागार के द्वार पर अमर शहीद अशफाक उल्ला खा वारिस की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए  चौरी चौरा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

Monika
Published on: 4 Feb 2021 8:09 PM IST
क्रांतिकारियों को नमनः अयोध्या कारागार में मनाया गया चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव
X
क्रांतिकारियों को नमनः अयोध्या कारागार में मनाया गया चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव

अयोध्या: चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव मंडल एवं जिले का मुख्य कार्यक्रम जिला कारागार परिसर में आयोजित किया गया। इस कारागार के द्वार पर अमर शहीद अशफाक उल्ला खा वारिस की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए चौरी चौरा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया इसमें मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, शौर्यचक्र विजेता राजेश कुमार सिंह पुत्र पूर्व सैन्य अधिकारी जेपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि शहीद अशफाक उल्ला खा वारिस का जन्म 22 अक्टूबर 1900 शाहजहांपुर में हुआ था तथा ककोरी काण्ड के अन्य शहीदों के साथ इनको मृत्युदण्ड 19 दिसम्बर 1927 को इस फैजाबाद कारागार में दिया गया था।

वन्दे मातरम् के साथ हुआ शुभारम्भ

उक्त अवसर पर अवध विश्वविद्यालय तथा स्थानीय विद्यालयों, मण्डल एवं जनपद के अधिकारियों के साथ वन्दे मातरम् के साथ शताब्दी समारोह का शुभारम्भ किया गया।चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के दौरान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आजाद हिन्द फौज के सैनिक अभयदत्त सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती शान्ती देवी, पूर्व सैन्य अधिकारी शहीद हनुमान प्रसाद सिंह जिन्हें मरणोपरांत सौर चक्र से सम्मानित किया गया था की धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिमा देवी, वर्ष 2008 में सौर चक्र से सम्मानित मेजर राजेश कुमार सिंह (सेवारत) के पिता जी कर्नल जेपी सिंह को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाट के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन चौरी चौरा कांड सहित वर्तमान परिस्थितियों पर आकर्षण एवं भव्य नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी।

प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से चौरी चौरा शताब्दी समारोह के उद्बोधन का लाइव प्रसारण सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी 2 एलईडी वैन द्वारा प्रसारित किया गया। लाईव प्रसारण को सभी उच्चाधिकारियों, विधायक, मेयर, उपस्थित जनमानस एवं छात्र छात्राओं द्वारा अवलोकन कर सुना गया। सूचना विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थलों पर चौरी चौरा शताब्दी समारोह से सम्बंधित आकर्षण होर्डिग्स भी लगायी गयी।

चौरी चौरा कांड पर डाला गया प्रकाश

सभी धर्मो के लोगों, छात्र छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तथा पत्रकार बंधुओं द्वारा एक साथ वन्देमातरम् का गायन किया। कार्यक्रम के दौरान चौरी चौरा कांड पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला गया। जनपद के सभी ब्लाकों एवं नगर पंचायत, नगर पालिका, परिसर में भी बड़े धूमधाम एवं उत्साह के साथ चौरी चौरा शताब्दी समारोह मनाया गया। सभी कार्यक्रमों में आये हुये लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम उसके आंदोलन एवं अंग्रेजों द्वारा किये गये उत्पीड़न सहित चौरी चौरा कांड के बारे में लोगों को विस्तार से बताया कि हमें कैसे कैसे मुश्किलों से सामना करने के पश्चात आजादी मिली है। हमें इस आजादी को संजोये रखना है तथा स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान शहीद हुये स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हमेशा याद करते रहना है और उनकी स्मृतियां हमेशा बनाये रखना है।

ये भी पढ़ें : UP Panchayat Chunav: जौनपुर में तैयारियां हुई तेज, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया संदेश

सभी जनपदों में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ

उल्लेखनीय है कि महामहिम राज्यपाल की अध्यक्षता में गठित चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव समिति के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ हुआ। राज्य स्तर पर कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मस्थली एवं शिव अवतारी गोरखनाथ जी की कर्मस्थली गोरखपुर में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित किया गया तथा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा और चौरी चौरा शताब्दी पर 5 रूपये के डाक टिकट जारी करते हुये वर्चुअल विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शताब्दी महोत्सव का शुभारम्भ किया तथा उक्त अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम चौरी चौरा के शहीदों को नमन करते हुए इनके विचारों को अपना कर आधुनिक भारत के निर्माण का आहवान किया।

नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें : कांग्रेसियों की शिकायत: पार्टी में ऊंचे पदों पर ऐसे लोग, रायबरेली में उठे बगावती सुर



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story