×

अयोध्या में ऐसा होगा विकास, दिखाई देगी त्रेता युग की झलक, तेजी से हो रहा काम

इन दिनों रामनगरी को सजाने का काम तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों कई योजनाओं का लोकार्पण और षिलान्यास होना है।

Newstrack
Published on: 28 July 2020 12:09 PM IST
अयोध्या में ऐसा होगा विकास, दिखाई देगी त्रेता युग की झलक, तेजी से हो रहा काम
X

लखनऊ। अयोध्या में होने जा रहे रामजन्मभूमि मंदिर के षिलान्यास कार्यक्रम के बाद यहां पर विकास की ऐसी गंगा बहने जा रही है कि देष विदेष के पर्यटकों को यहां त्रेता युग का अहसास होगा। भक्त और पर्यटक विकास की इस गंगा में डुबकी लगाते नजर आएगें। प्रदेष की योगी सरकार ने इस दिषा में कई योजनाओं को अंतिम रूप देने का काम किया है।

कछुआ के मांस की हो रही थी तस्करी, ऐसा हुआ भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

रामनगरी को सजाने का काम तेजी से चल रहा

अयोध्या के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही अपने अधिकारियों को इसके संकेत दे दिए थें। और अब जब राममंदिर का षिलान्यास होने जा रहा है। तो अयोध्या के विकास के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाओं को अंतित रूप् देने का काम किया है। इन दिनों रामनगरी को सजाने का काम तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों कई योजनाओं का लोकार्पण और षिलान्यास होना है।

तीन चरणों में काम होगा

अयोध्या नगर निगम में पेयजल योजना फेज-3, तुलसी स्मारक भवन के आधुनिकीकरण, रामकथा पार्क के विस्तारीकरण व अयोध्या अकरबपुर-बसखारी मार्ग के फोर लेन के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर शहनवाजपुर के पास लगभग 600 एकड़ की टाउनशिप आवास विकास परिषद विकसित करेगी।

अयोध्या के संपूर्ण विकास बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए तीन चरणों में काम होगा। पहले चरण में होने वाले कार्यों में सहादतगंज से नयाघाट मार्ग को फोर लेने बनाया जाना भी शामिल है। इस मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग, बस स्टैंड, जन व पर्यटन सुविधाओं का विकास होगा। वहीं नवाबगंज से विक्रमजोत तक अयोध्या बाईपास भी बनाने का प्रस्ताव है।एनएचआई की एक बडी परियोजना का पीएम शिलान्यास भी कर सकते हैं। अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग से एयरपोर्ट तक का रास्ता भी फोरलेन होगा।

मोदी की सबसे बड़ी सौगात: करेंगे विशाल सेतु का उद्घाटन, दो दिन का सफर 2 घंटों में

अयोध्या में 600 एकड़ एरिया में टाउनशिप बनाई जाएगी

210 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का चैड़ीकरण किया जाएगा. इन सड़कों के मार्ग में पड़ने वाली 400 दुकानों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा। लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर अयोध्या में 600 एकड़ एरिया में टाउनशिप बनाई जाएगी. करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से पंचकोसी मार्ग की मरम्मत और विस्तार किया जाएगा। 165 किमी लंबी सीवर लाइन बनाई जाएगी. हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन, जानकी मंदिर, दिगंबर अखाड़ा, राजद्वार मंदिर में फैंसिंग लाइट लगाई जाएगी।

दक्षिण कोरिया की रानी क्वीन हो की याद में बने मेमोरियल पार्क का निर्माण कार्य किया जाएगा. भजन संध्या स्थल और रामकथा गैलरी का काम तेज होगा। अयोध्या में एन बस अड्डे, प्रेस क्लब, मल्टीलेवल पार्किंग, मल्टीपर्पज हॉल और अंतरराष्ट्रीय रामलीला केंद्र बनाया जाएगा।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री, लखनऊ

Unlock-3 पर सस्पेंस: खतरे में बच्चों का भविष्य, HRD मंत्रालय नहीं ले पा रहा ये फैसला



Newstrack

Newstrack

Next Story