TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

DM का विद्युत विभाग व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, कई पर गिरी गाज

विद्युत कार्यालय व मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान कहीं हड़कंप मच गया, तो कहीं पर गाज भी गिरी। साथ ही निरीक्षण के दौरान कोविड हेल्पडेस्क संचालित अवस्था में पाया गया

Newstrack
Published on: 16 Sept 2020 9:08 PM IST
DM का विद्युत विभाग व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, कई पर गिरी गाज
X
DM का विद्युत विभाग व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

अयोध्या: विद्युत कार्यालय व मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान कहीं हड़कंप मच गया, तो कहीं पर गाज भी गिरी। साथ ही निरीक्षण के दौरान कोविड हेल्पडेस्क संचालित अवस्था में पाया गया किंतु आगंतुक रजिस्टर में 11 सितंबर के उपरांत कार्यालय में आने वाली किसी भी आगंतुक का नाम अंकित नहीं पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कार्यालय में आने वाले सभी व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से थर्मल स्कैनिंग कर उसका नाम व अन्य विवरण आगंतुक रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी जेल में कैद 270 भारतीय मछुवारे, लोकसभा में उठी रिहाई की मांग

स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान शिविर सहायक विनोद कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी सहायक नजबुन निंशा, रवींद्र कुमार व बृजेश पटेल, अपर अभियंता रंजीत कुमार तथा टेक्निकल ग्रेड-।। (विद्युत) अजय प्रकाश तिवारी पाये गए अनुपस्थित। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर 3 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिकायत रजिस्टर मांगे जाने पर एक्सईएन विद्युत प्रथम ने बताया कि कार्यालय में शिकायत रजिस्टर नहीं बनाया गया है इसके स्थान पर डायरी रजिस्टर को दिखाया गया जिसमें कार्यालय में आने वाली सभी शासकीय पत्र व शिकायतों पत्र को अंकित किये गए थे। जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को शासकीय एवं शिकायत प्रार्थना पत्रों का अलग-अलग रजिस्टर बनाने तथा शिकायत रजिस्टर में शिकायतकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, तिथि आदि के साथ ही शिकायत का सार भी अंकित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग जनता की सुविधाओं से सीधा जुड़ा हुआ विभाग है जिससे यहां पर रोजाना बहुत सी शिकायतें आती होगी। इन सभी शिकायत प्रार्थना पत्रों का इसमें अनिवार्य रूप से अंकन किया जाए तथा सभी शिकायत प्रार्थना पत्रों का समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए निस्तारण आख्या भी शिकायत रजिस्टर में अंकित की जाए।

साफ-सफाई का जायजा

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर का किया आकस्मिक निरीक्षण के दौरान के चिकित्सालय में कोविड-19 की जांच हेतु उपलब्ध सुविधाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता आदि की जानकारी ली तथा कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी के माध्यम से विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं व चिकित्सकों के भ्रमण के समय, वार्डों व शौचालयों की साफ-सफाई आदि का लिया जायजा।

ये भी पढ़ें: बलिया में भिड़े BJP नेता: शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर, अब इनका हुआ विरोध

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चिकित्सालय के फ्लू ओपीडी में कोरोना की आरटी-पीसीआर, रैपिड एंटीजन व ट्रू-नॉट तीनों प्रकार की जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं किंतु बहुत कम संख्या में लोग यहां पर कोरोना की जांच कराने हेतु आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय दर्शन नगर के फ्लू ओपीडी में कोविड-19 के आरटी पीसीआर, रैपिड एंटीजन व ट्रू-नॉट तीनों प्रकार की जाँचों हेतु सैंपलिंग का कार्य रोजाना सुबह 8 बजे से सांय दोपहर बजे तक किया जाता है उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो वह प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चिकित्सालय के फ्लू ओपीडी में आकर कोरोना की जांच अवश्य कराए।

ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना के लिए निर्देश

इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार ने अवगत कराया कि चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना हेतु यथाशीघ्र टेंडर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थापना हो जाने से जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता की पूर्ति के साथ-साथ आसपास के जनपदों को भी इसका लाभ मिलेगा।

जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम में लगाए गए सीसीटीवी के माध्यम से विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं, चिकित्सकों के भ्रमण के समय, वार्डों व शौचालयों की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया तथा कोरोना वार्डों के अंदर तीमारदारों के रहने पर रोक लगाने के निर्देश दिए आवश्यकता पड़ने पर फोन के माध्यम से संपर्क कर उसे संक्रमण से बचाव के सभी उपायों का अनुपालन कराते हुए ही वार्ड में प्रवेश दिया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की फोन के माध्यम से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य व उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मरीजों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले औषधियों यथा च्यवनप्राश व गिलोय बटी आदि का भी सेवन करते रहने की लिए कहा।

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार



\
Newstrack

Newstrack

Next Story