×

जिलाधिकारी ने वीवीपैट और ट्रू-नेट मशीन का किया उद्घाटन, अब लोगों को मिलेगी ये सुविधा

राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-3 अस्पताल, दर्शन नगर में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लगी ट्रू-नाट मशीन का डीएम ने उदघाटन किया

Aradhya Tripathi
Published on: 23 Jun 2020 7:09 PM IST
जिलाधिकारी ने वीवीपैट और ट्रू-नेट मशीन का किया उद्घाटन, अब लोगों को मिलेगी ये सुविधा
X

अयोध्या: वीवीपैट वोटर वेरीफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल का निर्माण जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में 1.66 करोड़ की धनराशि से निर्मित की गई। जिस भवन गोदाम का लोकार्पण मंडलयुक्त एमपी अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा किया गया। वहीं जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में हाईमास्ट व ट्रू-नाट मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

अब निर्वाचन कार्यों में मिलेगी और गति

वीवीपैट वोटर वेरीफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल निरामं के अवसर पर मंडलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि इस गोदाम भवन के बनने से पांचों विधानसभा अयोध्या, बीकापुर, गोसाईगंज, मिल्कीपुर व रूदौली के अलग-अलग वी0वी0पैट के रखने में सुविधा होगी तथा निर्वाचन कार्यो में और गति मिलेगी। मंडलायुक्त ने यह भी कहा कि मंडल के अन्य जनपदों में वी0वी0 पैट गोदाम बनकर तैयार हैं और संबंधित जनपद के जिलाधिकारी द्वारा उनका लोकार्पण यथाशीघ्र कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मास्क वाले भगवान, देवी-देवताओं को भी कोरोना का खतरा

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मंडलायुक्त को बताया कि जनपद में विद्यमान कुल 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु वीवीपैट गोदाम भवन का निर्माण कार्यदाई संस्था यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निगम लिमिटेड अयोध्या द्वारा किया गया। उन्होंने आगे बताया कि एक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 01 हजार वी0वी0 पैट (वोटर वेरीफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल) रखे जाने की व्यवस्था है इस प्रकार कुल 05 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 05 हजार वी0वी0पैट रखे जा सकते है। एक वी0वी0पैट की साइज 1 फिट 06 इंच चैड़ा 01 फिट लम्बा एवं 01 फिट 06 इंच ऊॅचाई है।

डीएम ने दी जानकारी

लोकापर्ण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीडी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष सिंह, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था जेपी सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी राजेश कुमार एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- सेना का ये रेजिमेंट: दुश्मन का सर एक वार में धड़ से अलग, नाम गोरखा

जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 43 के अनुसार भारत सरकार के स्वामित्व योजना अंतर्गत जनपद में आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया का कार्य संपादित करने हेतु संबंधित जनपदीय अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। सर्वप्रथम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 05 ग्रामों का पायलट सर्वेक्षण हेतु चयन किया गया है। जिसमें तहसील मिल्कीपुर के ग्राम अल्लापुर, तुलापुर परगना खंडासा, चकवारा, मऊ घनश्यामपुर, कुंधना खुर्द सम्मिलित है।

जिलाधिकारी ने किया ट्रू-नाट मशीन का उद्घाटन

उधर राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-3 अस्पताल, दर्शन नगर में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लगी ट्रू-नाट मशीन व लाखों की लागत से अमृत बॉटलर्स की तरफ से जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के आह्वान पर लगवाई गई। दो हाईमास्ट लाइटों का उद्घाटन जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया। जिसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कोविड हेल्प डेस्क, किचन से लेकर विभिन्न कोविड वार्डों व व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें- करोड़ों का टॉयलेट: नासा ने बनाया ये खास चीज, लग गए छह महीने

इस दौरान उन्होंने बताया कि ट्रू-नाट मशीन की व्यवस्था उपलब्ध हो जाने से कोरोना जांच के लिए इलाज कराने या डायलिसिस के लिए आए हुए लोगों को बाहर भटकना नहीं पड़ेगा। इस मशीन से एक बार में चार लोगों का नमूना लिया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट एक घंटे बाद उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मशीन से एक दिन में 40 से 45 लोगों की जांच किया जा सकता है।

डीएम ने कोविड-19 हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण

उद्घाटन के बाद उन्होंने कॉलेज हाल के गेट पर स्थापित कोविड हेल्प डेस्क का अवलोकन किया तथा यंहा पर लगी स्कैनिंग मशीन से अपना स्कैन करवा कर उसकी खासियत के बारे में भी पूरी तरह जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के द्वारा आइसोलेशन वार्डों का भी निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें- जनविरोधी है योगी आदित्यनाथ की सरकार: अजय कुमार लल्लू

उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार, सीएमएस डॉ अरविंद सिंह, मैटरन राधिका सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नाथ बख्श सिंह

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story