×

डीएम का निरीक्षण: सरकारी कार्यालयों का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक) का एक-एक माह का वेतन तथा अन्य अनुपस्थित कर्मियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 3 Sept 2020 9:48 PM IST
डीएम का निरीक्षण: सरकारी कार्यालयों का लिया जायजा, दिए ये निर्देश
X
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक) का एक-एक माह का वेतन तथा अन्य अनुपस्थित कर्मियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

अयोध्या: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एवं मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर का जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आकस्मिक निरीक्षण कर इन कार्यालयों की हकीकत को नजदीक से देखा। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक तथा वित्त एवं लेखा अधिकारी (माध्यमिक) का कक्ष खुला पाया गया

तीन वरिष्ठ सहायक अनुपस्थिति

जिला विद्यालय निरीक्षक, वित्त एवं लेखा अधिकारी सहित कार्यालय के तीन वरिष्ठ सहायक अनुपस्थिति पाये गए तो जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक) का एक-एक माह का वेतन तथा अन्य अनुपस्थित कर्मियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

यह पढ़ें...बाढ़ से बिगड़े हालात: यूपी के 14 जिलों पर खतरा, तबाही की कगार पर 431 गांव

DM AYODHYA सोशल मीडिया से

कोविड हेल्प डेस्क

साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यालय के विभिन्न कक्षाओं में कार्य कर रहे कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कार्यालय में संचालित कोविड हेल्प डेस्क पर सभी उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने व कार्यालय में आने वाले सभी आगंतुकों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग करने व उनका विवरण रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिए।

कार्यालय में जीर्ण-शीर्ण अवस्था

निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अव्यवस्थित रूप से टूटी हुई व जीर्ण-शीर्ण अवस्था में लोहे व लकड़ी की अलमारियां रखी हुई पायी गयी। बरामदे में जगह-जगह पर कागजों के गंदगी, साथ ही शौचालय में भी बहुत अधिक गंदगी पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित आए। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को तत्काल जर्जर अवस्था में रखी गई अलमारियों को हटवाने, संपूर्ण कार्यालय व शौचालय की बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

यह पढ़ें...सरकार की योजना ने बदला जीवन, कभी था ये बेरोजगार, अब दे रहा रोजगार…

DM UP सोशल मीडिया से

औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोविड एल-2 हॉस्पिटल दर्शननगर का औचक निरीक्षण किया । सीसीटीवी के माध्यम से चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों की साफ-सफाई व चिकित्सकों के भ्रमण के समय का किया अवलोकन। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से फोन पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य तथा उन्हें प्राप्त हो रही चिकित्सीय सुविधाओं की ली जानकारी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सक समय पर चिकित्सालय आयें व कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का अक्षरस: अनुपालन करें।

सभी मरीजों को गुणवत्ता प्राप्त भोजन उपलब्ध कराने व वार्डों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने, मरीजों के साथ-साथ सभी चिकित्सा व सफाई स्टाफ को अनिवार्य रूप से संक्रमण से बचाव संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।

नाथ बख्श सिंह

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story