×

सरकार की योजना ने बदला जीवन, कभी था ये बेरोजगार, अब दे रहा रोजगार...

मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजनान्तर्गत 5 लाख का ऋण सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, माधवपुरम्, मेरठ द्वारा मिला। सूर्यमणी ने इसे एक अवसर के रूप में लेते हुये रबर निर्माण का काम प्रारंभ किया।

Suman  Mishra
Published on: 3 Sept 2020 9:23 PM IST
सरकार की योजना ने बदला जीवन, कभी था ये बेरोजगार, अब दे रहा रोजगार...
X
मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजनान्तर्गत 5 लाख का ऋण सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, माधवपुरम्, मेरठ द्वारा मिला। सूर्यमणी ने फिर रबर निर्माण का काम प्रारंभ किया।

मेरठ: कहते हैं जिनके हौसले बुलंद होते हैं, उनको मंजिल दो कदम चलने से ही मिल जाती है। कुछ इसी सोच के साथ बेरोजगारी से परेशान सूर्यमणी को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित स्वःरोजगार योजना के बारे में पता चला।

कुल टर्नओवर रुपए 30.00 लाख

मेरठ के सोफीपुर, गंगोल निवासी सूर्यमणी शर्मा पुत्र जयप्रकाश बताया कि स्वः रोजगार लगाने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजनान्तर्गत 5 लाख का ऋण सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, माधवपुरम्, मेरठ द्वारा मिला। सूर्यमणी ने इसे एक अवसर के रूप में लेते हुये रबर निर्माण का काम प्रारंभ किया। वर्तमान में इकाई में 6 कर्मचारी कार्यरत हैं। इकाई का वित्तीय वर्ष 2019-20 का कुल टर्नओवर रू0 30.00 लाख रहा।

यह पढ़ें...बाढ़ से बिगड़े हालात: यूपी के 14 जिलों पर खतरा, तबाही की कगार पर 431 गांव

अन्य लोगों को दिया रोजगार

सूर्यमणी ने बताया कि उनकी इकाई का नाम सैक रबर एंड केमिकल है। जिसमें वह रबर निर्माण का काम करते है। जो कई प्रकार के उत्पादों में प्रयोग किया जाता है। शुरू में प्रबन्धकीय व अन्य कर्मियों की संख्या 4 थी। वित्तीय वर्ष 2017-18 में इकाई का टर्न ओवर लगभग रु 20.00 लाख रहा। वर्तमान में इकाई में 6 लोग कार्यरत हैं। इकाई का वित्तीय वर्ष 2019-20 का कुल टर्नओवर रू 30.00 लाख है।

meerut सोशल मीडियै से

सरकार की योजना का लाभ

इस बारे में डीआईसी मैनेजर दिनेश आर्य ने बताया कि सूर्यमणी ने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में आकर परेशानी बतायी । फिर उन्हें विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी उसके बाद मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजना के अंतर्गत 5 लाख का ऋण बैंक का नाम सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, माधवपुरम्, मेरठ द्वारा उपलब्ध कराया गया।

यह पढ़ें...पाकिस्तान पड़ा अकेला: नहीं मिला किसी देश का साथ, कश्मीर पर फिर नाकाम

जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में विभिन्न स्वः रोजगार योजनाएं व उद्यमियों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। जिसका लाभ स्वः रोजगार लगाने वाले व बेरोजगार व्यक्ति ले सकते है। सैकड़ों युवाओं ने योजनाओ का लाभ लेकर अपने जीवन का खुशहाल बनाया है।

सुशील कुमार मेरठ

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story