×

अयोध्या: अंबेडकर स्टेडियम में युवाओं के प्रवेश पर रोक, कांग्रेस ने रोड किया जाम

उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया की घटना को संज्ञान में लेकर तुरंत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाए एवं युवक-युवतियों के लिए पुनः स्टेडियम में प्रवेश सुनिश्चित कराया जाए और अगर एक हफ्ते में ऐसा नहीं होता तो कांग्रेस जन आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।

suman
Published on: 25 Jan 2021 7:00 PM IST
अयोध्या: अंबेडकर स्टेडियम में युवाओं के प्रवेश पर रोक, कांग्रेस ने रोड किया जाम
X
जिस पर हर संभव मदद करने का कांग्रेस नेताओं नेआश्वासन दीया उसी क्रम में युवाओं के भविष्य साथ खिलवाड़ करने वाले इस घटनाक्रम का कांग्रेसजनों ने आंदोलनरत युवाओं के साथ मिलकर किया कड़ा विरोध किया।

अयोध्या: डाभा सेमर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम मसौधा में स्टेडियम प्रशासन द्वारा सेना भर्ती व अन्य भर्तियों की तैयारी हेतु प्रैक्टिस करने वाले युवक/युवतियों से सुविधा शुल्क मांगने के उपरांत ना मिलने पर उनका स्टेडियम में प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने के की घटना के विरोध में कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आंदोलित सैकड़ो युवकों के साथ मिलकर डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम के समक्ष फैजाबाद- प्रयागराज रोड को जाम कर प्रदर्शन कर दिया।

आक्रोशित जनों ने कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया स्टेडियम प्रशासन द्वारा उपरोक्त युवक-युवतियों का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने के बाद आक्रोशित जनों ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस नेताओं को उक्त घटना से अवगत कराकर, मदद मांगी थी जिस पर हर संभव मदद करने का कांग्रेस नेताओं नेआश्वासन दीया उसी क्रम में युवाओं के भविष्य साथ खिलवाड़ करने वाले इस घटनाक्रम का कांग्रेसजनों ने आंदोलनरत युवाओं के साथ मिलकर किया कड़ा विरोध किया।

यह पढ़ें...सबसे अमीर पोता: कैसा होगा इनका रहन-सहन, जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई

धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा देश की रीढ़ की हड्डी युवाओं के साथ यह अन्याय न काबिले बर्दाश्त है उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया की घटना को संज्ञान में लेकर तुरंत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाए एवं युवक-युवतियों के लिए पुनः स्टेडियम में प्रवेश सुनिश्चित कराया जाए और अगर एक हफ्ते में ऐसा नहीं होता तो कांग्रेस जन आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।

ayodhaya

मौके पर पहुंची एसडीएम सदर ज्योति सिंह व सीओ अयोध्या राजेश राय ने धरना देकर रोड जाम कर रहे लोगों से वार्ता कर आश्वासन दिया की जिलाधिकारी को घटना से अवगत करा कर न्याय संगत कार्रवाई कर जल्द से जल्द पुनः स्टेडियम में युवक-युवतियों को कम शुल्क पर स्टेडियम का मैदान उपलब्ध कराया जाएगा।

जाम व धरना प्रदर्शन

उक्त रोड जाम व धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला,सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव शैलेंद्र पाण्डेय,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी,अब्दुल हकीम,रामनरेश मौर्या,महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय,हरे कृष्ण गुप्ता,महंत जयमंगल दास,संदीप यादव रिशु,दिनेश यादव,अजीत वर्मा,मोहम्मद अहमद टीटू,बलवीर सिंह कोरी,नंदकुमार सोनकर,बृजेश यादव,अमरजीत रावत,दिनेश चौधरी,रोहित यादव,गोविंद वर्मा,सुधीर यादव,रोहित यादव,वेद प्रकाश वर्मा,दिलीप यादव,दीपक कुमार,सुनील यादव,शिवम् पाण्डेय,आशीष यादव,सूरज कुमार सहित सैकड़ों जन मौजूद रहे।

नाथ बख्श सिंह रिपोर्टर



suman

suman

Next Story