TRENDING TAGS :
यूपी पंचायत चुनाव : बीजेपी ने कसी कमर, जीत के लिए हो रही बड़ी तैयारी
पंचायत चुनाव में नाम बढ़वाने, मतदाता पुर्नरीक्षण, परिसीमन तथा आरक्षण के विषय में चर्चा हुई। चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने हेतु निदेर्शित किया गया।
अयोध्या भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित होने के बाद भाजपा ने मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर पंचायत चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चहल कदमी तेज कर दिया है जिस कड़ी में आज मंडल मुख्यालय अयोध्या पर अयोध्या, बाराबंकी व अम्बेडकरनगर जनपद की तैयारियों को लेकर कौशलपुरी स्थित सुरेन्द्र लान में जिलों के जिला पंचायत व ब्लाक चुनाव संयोजकों व जिलाध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। पंचायत चुनाव में नाम बढ़वाने, मतदाता पुर्नरीक्षण, परिसीमन तथा आरक्षण के विषय में चर्चा हुई। चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने हेतु निदेर्शित किया गया।
प्रभावी रणनीति पर विचार करें
कार्यक्रम में शिरकत करने आए उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव प्रभारी व पार्टी के, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधानपरिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि चुनावों के संयोजक व पार्टी पदाधिकारी बैठकें करके चुनाव में विजय हासिल करने की प्रभावी रणनीति पर विचार करें। प्रत्येक बूथ पर लगातार सम्पर्क संवाद व प्रवास के माध्यम से मतदान के लिए लोगो को प्रेरित करें। केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों, गरीबों व मजदूरों के प्रति समर्पित है। ग्रामीण इलाकों को विकसित करने के साथ यहां सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए सरकार ने कई कदम उठाये है। इसका लाभ पार्टी को चुनावों में मिलेगा।
यह पढ़ें...नहीं थम रहा बलात्कार : ब्लाइंड महिला के साथ ऐसी दरिंदगी, जानकर कांप जाएगी रूह
प्रवासी मजदूरों ने गांवों का रुख
क्षेत्रीय अध्यक्ष शेषनारायन मिश्रा ने कहा कि कोरोना आपदा के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने गांवों का रुख किया। सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके गृह क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया। गरीबों को निःशुल्क आवास, शौचालय, विद्युत व गैस कनेक्शन दिया गया। किसानों की आय बढ़ने के लिए बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की गयी जिससे उनकी लागत कम आये तथा उत्पादन ज्यादा हो।
मतदाता पुर्नरीक्षण के कार्यक्रम
कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक व क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायन मिश्रा, क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी विजय प्रताप सिंह का पार्टी ने स्वागत किया। इस अवसर पर महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अम्बेडकर नगर जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा, बाराबंकी जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत चुनाव संयोजक अवधेश पाण्डेय बादल, महानगर चुनाव संयोजक कमलेश श्रीवास्तव, शिवनायक वर्मा, राम प्रकाश यादव, संतोष सिंह, शारदा यादव, अशोक मिश्रा, राधेश्याम त्यागी, इं0 रणवीर सिंह, दशरथ यादव, इन्द्रबली सिंह, शिवकुमार सिंह, अशोक कसौधन, राममोहन भारती मौजूद रहे!
क्षेत्रीय पंचायत चुनाव प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि नये मतदाताओं के नाम बढ़वाने, मतदाता पुर्नरीक्षण के कार्यक्रम में कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। प्रत्येक बूथ की समीक्षा की जाय। सरकारी योजनाओं को लेकर जनता उत्साहित है। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जिम्मेदरियों का निर्वाहन करें। पंचायत चुनावों में पार्टी बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। बैठक के पूर्व अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यापर्ण किया।