TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya News: इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर परखीं गईं तैयारियां, पहले चरण का काम पूरा

Ayodhya News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या पर आज भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा दिक-संचालन प्रणाली (Instrument landing system) का कैलिब्रेशन (माप की तुलना)किया गया।

NathBux Singh
Published on: 11 July 2023 11:16 PM IST
Ayodhya News: इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर परखीं गईं तैयारियां, पहले चरण का काम पूरा
X
कैलिब्रेशन के दौरान जिलाधिकारी नितिश कुमार: Photo- Newstrack

Ayodhya News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या पर आज भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा दिक-संचालन प्रणाली (Instrument landing system) का कैलिब्रेशन (माप की तुलना)किया गया। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के एयरक्रॉफ्ट द्वारा आज एयरपोर्ट के परिचालन से पूर्व एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) में शामिल विभिन्न घटकों यथा लोकलाइजर, ग्लाइड पथ, मार्कर, डी.एम.ई. आदि का तुलनात्मक परीक्षण किया गया।

चार एयरक्राफ्ट की पार्किंग लायक एप्रन तैयार

कैलिब्रेशन के दौरान जिलाधिकारी नितिश कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण राजीव कुलश्रेष्ठ, एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट परियोजना हेतु कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन के सापेक्ष 97 प्रतिशत भूमि अर्जन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष भूमि अर्जन का कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का संपूर्ण कार्य तीन फेजों में किया जाना है। फेज वन के रनवे (लंबाई 2260 मीटर) का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। चार एयर क्राफ्ट के पार्किंग हेतु एप्रन का कार्य पूर्ण है।

सितंबर तक पूरा हो जाएगा टर्मिनल का काम

डीएम ने बताया कि विमानों के नाइट लैंडिंग की सुविधा हेतु कैट-वन व रेसा का कार्य भी पूर्ण हो चुका है तथा टर्मिनल बिल्डिंग का 78 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। जिसे आगामी सितंबर माह तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा आज आइएलएस सिस्टम का परीक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। एयरपोर्ट परिचालन के सभी मानकों को पूरा करते हुए इसी कैलेंडर वर्ष में एयरपोर्ट का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

अयोध्या के विकास कार्यों का लिया गया जायजा

जिलाधिकारी नितिश कुमार ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाले प्रमुख सम्पर्क मार्गो, जन्मभूमि पथ एवम् भक्ति पथ का स्थलीय निरीक्षण भी किया। संबंधित अधिकारियो को पथ निर्माण के विभिन्न कार्यों में तेजी लाने तथा समस्त कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि भक्ति पथ (श्रृंगारहाट से हनुमान गढ़ी होते हुए जन्मभूमि पथ तक) पर भूमि अधिग्रहण, ध्वस्तीकरण, सीवर का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।



\
NathBux Singh

NathBux Singh

Next Story