×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आयुष्मान कार्ड चाहिए, तो हो जाएं तैयार, 10 मार्च से निशुल्क बनेंगे, जानें प्रक्रिया...

जिले में 10 मार्च से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

Ashiki
Published on: 6 March 2021 9:37 PM IST
आयुष्मान कार्ड चाहिए, तो हो जाएं तैयार, 10 मार्च से निशुल्क बनेंगे, जानें प्रक्रिया...
X

औरैया: जिले में 10 मार्च से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। इतना ही नहीं मौके पर सेहत के जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। अब गोल्डन कार्ड का नाम परिवर्तित करते हुए आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है। इस क्रम में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। बैठक में समस्त ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम इकाई, आरोग्य मित्र और वीएलई द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: गोरखपुर में जीत को लेकर कांग्रेस का मंथन, ये है जीत का रोडमैप

नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की योजना

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (नेशनल हेल्थ अथॉरिटी) और जन सुविधा केंद्र के बीच हुए करार के बाद अब आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जाने की योजना बनाई गई है। पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सीएससी पर 30 रुपये देने होते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर आगामी आयुष्मान पखवाड़े के दौरान कार्ड विहीन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। अभियान में लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड कैम्प तक लाने एवं उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने के हर संभव प्रयास करने को कहा गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर नोडल टीम के माध्यम से कार्य योजना के अनुसार अभियान को सफल बनाया जाएगा। नोडल टीम द्वारा निर्धारित तिथि एवं स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए टीम की उपस्थिति रहेगी। जन सेवा केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) पर आयुष्मान कार्ड बनाने के अब रुपये नहीं लगेंगे। नोडल अधिकारी डॉ सलभ मोहन ने बताया कि निर्देशानुसार जनपद में बचे हुए 56 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को लक्षित करते हुए आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित करते हुए सघन अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जौनपुरः सपा के पूर्व विधायक का आरोप, सरकार की गलत नीतियों से बढ़ी मंहगाई

जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ज्योतिन्द्र ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर टास्क फोर्स द्वारा अभियान के दौरान कार्य योजना के अनुसार समस्त लक्षित परिवारों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए लक्षित परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैम्प के माध्यम से गोल्डेन कार्ड बनवायेगें।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी



\
Ashiki

Ashiki

Next Story