TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Azamgarh News: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें: मंत्री एके शर्मा

Azamgarh News: मंत्री ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी किया अवलोकन

Shravan Kumar
Published on: 15 Aug 2023 5:58 PM IST
Azamgarh News: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें: मंत्री एके शर्मा
X
मंत्री एके शर्मा ने कहा -भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें: Photo- Newstrack

Azamgarh News: यूपी के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, मंत्री श्री एके शर्मा ने अंबेडकर पार्क आजमगढ़ में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा से संबंधित लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

एक जनपद, एक उत्पाद की प्रदर्शनी का उद्घाटन

इसके पश्चात माननीय मंत्री जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में प्रतिभाग किया। इसी क्रम में मंत्री एके शर्मा ने हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ के प्रांगण में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया, तत्पश्चात पौधरोपण किया गया। इसी के साथ ही हरिऔध कला केंद्र के परिसर में सांसद दिनेश लाल यादव, मंडलायुक्त मनीष चौहान, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा पौधरोपण किया गया। मंत्री ने हरीऔध कला केंद्र में एक जनपद एक उत्पाद एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मंत्री द्वारा प्रदर्शनी में एक जनपद, एक उत्पाद के अंतर्गत निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी एवं मुबारकपुर की साड़ी तथा विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से सम्बंधित लगाए गए प्रत्येक स्टालों का अवलोकन किया गया।

भारत के विकास के संकल्प के लिए जताई प्रतिबद्धता

इसी के साथ ही मंत्री, सांसद द्वारा हरिऔध कला केंद्र में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आजमगढ़ द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ के ऑडिटोरियम में कंपोजिट विद्यालय सरायमीर, मनचोभा, गुलवा गौरी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़, प्रतिभा निकेतन, सेंट जेवियर्स एलवल, श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज आजमगढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नाटक, नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, जो काफी सराहनीय रहा।

मंत्री ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संकल्प भारत के विकास के लिए आज इस मौके पर और दृढ़ हो, ऐसी मैं ईश्वर से कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि 1947 में जब हमारा देश आजादी का 100वॉ वर्ष मनाएगा, उस समय हमारा देश एक विकसित राष्ट्र होगा। मंत्री ने सभी नागरिकों, सभी विद्यालयों, सभी संस्थाओं, युवाओं, बुजुर्गों और सभी सरकारी सेवकों का आह्वान किया कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर सांसद दिनेश लाल यादव, मंडलायुक्त मनीष चौहान, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।



\
Shravan Kumar

Shravan Kumar

Next Story