TRENDING TAGS :
Azamgarh News: शिवपाल यादव ने कहा- 2024 के चुनाव में BJP को उखाड़ फेंकेंगे, लगाया ये बड़ा आरोप
Azamgarh News: पूरे भारत में इंडिया की बढ़ती मजबूती देख बौखलाई भाजपाः शिवपाल यादव
Azamgarh News: आज़मगढ़ नगर के नेहरूहाल सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से जमकर स्वागत किया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से शिवपाल यादव ने अपील करते हुए कहा कि सभी समाजवादी लोग एक झंडे के तले मजबूती के साथ खड़े होकर वर्ष 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।
यूपी से होगी भाजपा को हराने की शुरूआत
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि वह पूर्वांचल के दौरे पर हैं। आजमगढ़ में दो दिनों तक संगठन को मजबूत करने, सभी समाजवादियों को एकजुट करने के लिए आए हैं। सभी को एकजुट कर वर्ष 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार को हराएगी। आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल यादव ने एक बार फिर दोहराया कि जो पार्टी का निर्देश व आदेश होगा वे करेगें।
केदारनाथ पर स्वामी प्रसाद के बयान से झाड़ा पल्ला
स्माजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा केदारनाथ व बद्रीनाथ पर दिए गए बयान को खुद व पार्टी को अलग करते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की चाल है। हम उसपर नहीं जाना चाहते, न ही समाजवादी पार्टी जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ सहित अन्य स्थानों पर पार्टी की भंग चल रही इकाईयों का बहुत जल्द ही गठन कर लिया जायेगा। जिला इकाइयों के गठन के बाद हम समाजवादियों को एकजुट कर व संगठन को मजबूत कर वर्ष 2024 का चुनाव लडे़गें।
भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई हैः शिवपाल
एनडीए बनाम इंडिया पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि इंडिया बहुत मजबूत है, यह पूरे देश में मजबूत है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। सपा महासचिव ने कहा कि गुटबाजी अब बिल्कुल नहीं रहेगी। इसलिए वे आए हैं और संगठन को मजबूत व समाजवादियों को एकजुट कर भाजपा के खिलाफ चुनावी मैदान में पार्टी मजबूती के साथ उतरेगी।
Azamgarh News: आजमगढ़ में दो दिवसीय जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन इकाई आजमगढ़ के द्वारा 29 व 30 जुलाई को एक जिलास्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन श्री अग्रसेन डिग्री कालेज कटरा में किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग बालक एवं बालिकाएं 500 बच्चों ने योगासन प्रतियोगिता में भाग लिया।
मेधावियों को मिला पुरस्कार
सब जूनियर बालक, बालिका जूनियर, बालिका सीनियर ने इस प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल, फाइनल में प्रतिभाग किया गया। प्रथम वर्ग में गोल्ड मेडलिस्ट सब जूनियर बालिका वर्ग ट्रेडिशनल में ’अनाया मौर्या’ प्रथम, आर्टिस्टिक सिंगल-पहल ’मद्धेशिया’ प्रथम, आर्टिस्टिक ग्रुप में प्रथम जागृति गुप्ता, अनाया मौर्या, जया गुप्ता, अनन्या गुप्ता, अंशिका गुप्ता, आर्टिस्टिक पैर में प्रथम पहल मद्धेशिया, अनामिका, सब जूनियर ट्रेडिशनल बालक वर्ग में प्रथम यश सोनी, आर्टिस्टिक सिंगल में सौर्य अग्रवाल, आर्टिस्टिक पेयर में एकलव्य मिश्रा, निखिल गुप्ता, प्रथम आर्टिस्टिक ग्रुप में स्वराज वर्मा, रुद्र वर्मा, गौरव गुप्ता, रत्नेश प्रजापति आदित्य यादव रहे।
इन स्कूलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
इस खेल योगासन प्रतियोगिता में राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कॉलेज, बाबा भैरव नाथ पब्लिक स्कूल अनवरगंज, सेंट जेवियर्स स्कूल जीयनपुर, महर्षि दत्तात्रेय स्कूल निजामाबाद, लाल बहादुर इंटर कॉलेज, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, शिब्ली नेशनल नर्सरी स्कूल, महादेवी इंटर कॉलेज, माध्यमिक विद्यालय जफ्फरपुर व अन्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इनको मिला प्रथम स्थान
’सीनियर वर्ग बालिका में गोल्ड मेडल’ ट्रेडिशनल इवेंट में ’रितु चेतमणी प्रताप’ बालक वर्ग में किशन विश्वकर्मा, आर्टिस्टिक पेयर में तरुण पांडे, अजीत जायसवाल प्रथम रहे। कार्यक्रम में पतंजलि परिवार के प्रभारी अरुण, जयप्रकाश, अनंत दुबे लालचंद, रणविजय, साकेत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स के संरक्षक कल्पना, संचालन डिस्ट्रिक्ट देवासी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष लौटू राम मौर्या, रजत मौर्या ने की।