TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक ऐसा एसडीएम जिसे आता है पैसा बनाना, सपा नेताओं की डीएम से गुहार

जिले के सिकंदरपुर तहसील के उप जिलाधिकारी संगम लाल यादव को लेकर सपा नेताओं के तेवर तल्ख हो गए हैं । समाजवादी पार्टी ने आज इसको लेकर सिकंदरपुर से एक जुलूस निकाला ।

Rahul Joy
Published on: 29 Jun 2020 5:58 PM IST
एक ऐसा एसडीएम जिसे आता है पैसा बनाना, सपा नेताओं की डीएम से गुहार
X

बलिया। योगी सरकार में नौकरशाही की स्थिति अजीब हो गई है । समाजवादी पार्टी ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उप जिलाधिकारी , सिकंदरपुर के विरुद्ध शिकायत किया । सपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि उप जिलाधिकारी किसी फरियादी से मिलते नहीं हैं और वह चुनिंदा मातहतों के जरिये धन उगाही करने में मशगूल हैं ।

समाजवादी पार्टी ने निकाला जुलूस

जिले के सिकंदरपुर तहसील के उप जिलाधिकारी संगम लाल यादव को लेकर सपा नेताओं के तेवर तल्ख हो गए हैं । समाजवादी पार्टी ने आज इसको लेकर सिकंदरपुर से एक जुलूस निकाला । जुलूस जिला मुख्यालय पहुँचा तथा जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव एव पूर्व मंत्री मु. ज़ियाउद्दीन रिजवी की अगुवाई में जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया । पत्रक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट ने प्राप्त किया । पत्रक में उप जिलाधिकारी , सिकन्दरपुर संगम यादव पर बेहद गंभीर आरोप लगाया गया है ।

यहां 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, एक दिन में सामने आए 5 हजार मामले

उपजिलाधिकारी द्वारा आवेदनों पर आदेश दिया जाता है

पत्रक में आरोप लगाया गया है कि उपजिलाधिकारी अपने कुछ चुनिन्दा मातहतों के माध्यम से धन उगाही कराते है तथा उसी के आधार पर उपजिलाधिकारी द्वारा आवेदनों पर आदेश दिया जाता है। यह भी शिकायत की गई है कि ग्राम ईसार में उप जिलाधिकारी स्वयं पक्षकार बन गए हैं तथा सपा कार्यकर्ता सरयू चौधरी के खेत में जबरन रास्ता बनावाने के लिए दबाव बना रहे है।

पत्रक में यह भी आरोप लगाया गया है कि उप जिलाधिकारी , सिकन्दरपुर किसी भी फरियादी से मिलते नहीं हैं । दूर -दूर से लोग अपनी समस्या लेकर सिकंदरपुर तहसील पर आते हैं और उनकी कोई सुनवाई न होने के कारण निराश होकर लौट जाते हैं । आम जनता के कार्यो को कभी भी गंभीरता से नही लेते । उप जिलाधिकारी पर आम जन से अशोभनीय हरकत करने की भी शिकायत की गई है । सपा नेताओं ने उप जिलाधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है ।

बसपा सुप्रीमो दे रही हैं भाजपा को कांग्रेस से सबक लेने की सलाह

ये लोग थे शामिल

इस मौके पर पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक द्वय संग्राम सिंह यादव व जय प्रकाश अंचल के साथ ही बलिया नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्ता ,रामजी गुप्ता ,भुवनेश्वर चौधरी,मिठाईलाल भारती,राजन कनौजिया मृत्युंजय तिवारी,बंशीधर यादव,रामजी यादव,अनन्त मिश्र,भीष्म यादव,गुरुज लाल राजभर,मुन्नी लाल यादव,सुधीर राय, जितेश कुमार वर्मा,लालबाबू यादव,त्रिलोकी नाथ यादव ,संजय यादव कुबेर तिवारी ओम प्रकाश यादव,रमेश साहनी ,रामेश्वर पासवान ,रविन्द्र यादव,जमाल आलम,राकेश यादव,जुबेर सोनू,सुभाष यादव आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्टर- अनूप कुमार हेमकर, बलिया

इनके आगे फेल है चीनी मार्शल आर्ट, गुरिल्ला लड़ाके देंगे अब माकूल जवाब

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story