×

अधिशासी अधिकारी की मौत से जुड़े हर बिंदु की होगी जांच: अनिल राजभर

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वह मृतिका के परिजनों से बातचीत करेंगे तथा परिजनों की भावनाओं के अनुसार जांच कराने के लिये तैयार हैं।

Newstrack
Published on: 10 July 2020 6:16 PM IST
अधिशासी अधिकारी की मौत से जुड़े हर बिंदु की होगी जांच: अनिल राजभर
X

बलिया: सूबे के दिव्यांग जन सशक्तिकरण व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने आज कहा है कि अधिशासी अधिकारी मणि मंजूरी राय की मौत से जुड़े हर पहलू की जानकारी सरकार को है। उन्होंने कहा कि सरकार राय के परिजनों की भावनाओं के अनुसार इस मामले की जांच कराएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मामले से जुड़े हर बिंदु की जांच होगी तथा कहा कि जिम्मेदार लोग कदापि बख्शे नहीं जाएंगे।

लॉकडाउन के दौरान नियमों का सख्ती से हो पालन- मंत्री राजभर

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर जो बलिया के प्रभारी मंत्री भी हैं ने आज वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया। प्रेस कांफ्रेंस में लॉक डाउन के दौरान प्रशासनिक शिथिलता व कोविड से बचाव सम्बन्धी चौकसी को दरकिनार करने से सम्बंधित सवालों को लेकर मंत्री राजभर को प्रशासन का बचाव करने में असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के मामले में देश व उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट बहुत अच्छा है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि प्रवासी लोगों के आने के पूर्व तक बलिया सूबे में ग्रीन जोन के साथ दूसरे नम्बर पर था। बलिया की स्थिति अन्य जिलों की तुलना में बेहद अच्छी है।

ये भी पढ़ें- 15 दिन लॉकडाउन: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या खुला-क्या बंद

उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि लॉकडाउन के दौरान नियमों व सभी दिशा निर्देश का पूरी तरह से सख्ती से पालन हो तथा इसके उल्लंघन का मामला न आने पाए। उन्होंने कहा कि वह इस सम्बंध में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से बातचीत करेंगे। अधिशासी अधिकारी मणि मंजूरी राय की मौत से जुड़े मामले में जब उनका ध्यान मृतिका के भाई विजया नन्द राय के इस बयान की तरफ दिलाया गया। जिसमें उसने बलिया पुलिस पर भरोसा नहीं होने तथा उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मंत्री श्री राजभर ने कहा कि मृतिका के भाई का आरोप गम्भीर है।

मणि मंजरी मामले के हर बिंदु की होगी जांच- अनिल राजभर

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वह मृतिका के परिजनों से बातचीत करेंगे तथा परिजनों की भावनाओं के अनुसार जांच कराने के लिये तैयार हैं। परिजनों को संतुष्ट करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी राय से जुड़े हर मसले की जानकारी उन्हें व सरकार को है। इस मामले से जुड़े हर बिंदु की जांच होगी। इस मामले में जिम्मेदार जो कोई भी हो, बख्शा नही जाएगा।

ये भी पढ़ें- होगा बड़ा हमला: ताक पर लगे हैं नेता-मंत्री, पाकिस्तान से अलर्ट हुआ भारत

दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने के पुलिसिया दावे पर उठाये जा रहे सवाल पर उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार में जाति व धर्म देखे बगैर कार्रवाई होती है। अपराधी अपने अंजाम तक पहुँचेगा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोविड-19 से निपटने के प्रयासों को लेकर किये गए कार्यो का हवाला दिया तथा कहा कि आज दुनिया के देश प्रधानमंत्री मोदी के फैसले का अनुसरण कर रहे हैं।

रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर



Newstrack

Newstrack

Next Story