×

नये कृषि कानून को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान: रामगोविंद चौधरी

सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ने आज जिले के बाँसडीह ब्लाक के सैदपुरा ग्राम में आयोजित किसान घेरा चौपाल को सम्बोधित करते हुए 31 दिसम्बर तक विवादस्पद तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी शक्ल नही लेने पर मानेंगे नहीं व मारेंगे नहीं के नारे के साथ आर पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया है ।

Newstrack
Published on: 28 Dec 2020 5:08 PM IST
नये कृषि कानून को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान: रामगोविंद चौधरी
X
नये कृषि कानून को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान: रामगोविंद चौधरी (PC: social media)

बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने नये कृषि कानून को लेकर आज आर पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश को पुलिस के बल पर कारपोरेट का देश बनाना चाहते हैं तथा इस देश की आत्मा को कुचलना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:2021 में तबाह दुनिया: आएगा ऐसा भयानक बवंडर, जानें ये दावा सच या अफवाह

सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ने आज जिले के बाँसडीह ब्लाक के सैदपुरा ग्राम में आयोजित किसान घेरा चौपाल को सम्बोधित करते हुए 31 दिसम्बर तक विवादस्पद तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी शक्ल नही लेने पर मानेंगे नहीं व मारेंगे नहीं के नारे के साथ आर पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया है ।

भारत किसानों का देश है व किसानी इस देश की आत्मा है

उन्होंने कहा कि भारत किसानों का देश है व किसानी इस देश की आत्मा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश को पुलिस के बल पर कारपोरेट का देश बनाना चाहते हैं व इस देश की आत्मा को कुचलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसे किसी कीमत पर सफल नहीं होने देना है। इस देश की आत्मा की रक्षा के लिए हम लोग बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें।

किसान कारपोरेट की जंजीरों को तोड़ने की लड़ाई लड़ रहे हैं

उन्होंने दिल्ली बार्डर पर डटे किसानों को सैल्यूट करते हुए कहा है कि किसान कारपोरेट की जंजीरों को तोड़ने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में इस देश का हर किसान आंदोलनकारी किसानों के साथ है। वह 29 दिसम्बर मंगलवार के प्रस्ताव पर नज़र गड़ाए है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास अवसर है। वह चाहे तो इस अवसर पर तीनों कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी शक्ल देकर मंगलवार को ऐतिहासिक मंगलवार बना सकती है ।

ये भी पढ़ें:देश में आज तानाशाह सरकार, मोदी-हिटलर से दस क़दम आगे: सुबोधकांत सहाय

उन्होंने कहा कि कारपोरेट के मोह में भारत सरकार उक्त एलान नहीं करती है तो किसान संगठन 31 दिसम्बर से राष्ट्रीय स्तर पर आर पार की लड़ाई की घोषणा करें। इस आर पार की लड़ाई में समाजवादी पार्टी हर स्तर पर किसानों के साथ रहेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मोदी सरकार इस देश को कारपोरेट का देश बनाने की जिद छोड़े और कारपोरेट की गुलामी करने की जगह किसानी और किसान की रक्षा करने का संकल्प ले।

अनूप कुमार हेमकर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story