×

चीन के खिलाफ 'डिजिटल स्ट्राइक' पर सैंड आर्टिस्ट की अनोखी कलाकृति

सैंड आर्ट में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का जज्बा पाले ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने चीन से सम्बंधित टिक टाॅक सहित 59 एप्लिकेशन को प्रतिबंधित करने के केंद्र सरकार के हालिया फैसले की सराहना करते हुए डिजिटल स्ट्राइक को लेकर रेत पर उकेरकर अनुपम आकृति तैयार किया है ।

Shivani
Published on: 2 July 2020 10:53 PM IST
चीन के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक पर सैंड आर्टिस्ट की अनोखी कलाकृति
X

बलिया । सैंड आर्ट में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का जज्बा पाले ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने चीन से सम्बंधित टिक टाॅक सहित 59 एप्लिकेशन को प्रतिबंधित करने के केंद्र सरकार के हालिया फैसले की सराहना करते हुए डिजिटल स्ट्राइक को लेकर रेत पर उकेरकर अनुपम आकृति तैयार किया है ।

'59 चायनीज एप बैन' को लेकर रेत पर बनाई अनोखी कलाकृति

बलिया जिले के राजा का गांव खरौनी के रहने वाले रूपेश सिंह ने आज शाम देश को अपनी एक अनुपम कृति भेंट किया । उन्होंने बरसात व अन्य झंझावात से जूझते हुए अपने गांव में अनोखी कलाकृति के जरिये गलवान के शहीद सैनिकों को अपनी संवेदना अर्पित किया है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Video-2020-07-02-at-10.22.22-PM.mp4"][/video]

'गलवान के बलवान को सलाम'

-इसके साथ ही टिक टाक सहित 59 चीन के कम्प्यूटर एप्लिकेशन के विरुद्ध किये गये डिजिटल स्ट्राइक को भी रेत पर उकेरकर अनुपम कलाकृति भेंट किया है। उन्होंने रेत पर उकेरकर बनाये गये कलाकृति पर लिखा है 'गलवान के बलवान को सलाम'।

ये भी पढ़ेंः मीका ने भूषण कुमार और सोनू निगम को बताया पति-पत्नी, विवाद पर कही ऐसी बात

-उन्होंने चीन निर्मित सामग्रियों के बहिष्कार को लेकर जागरूकता अभियान के तहत रेत पर कलाकृति बनाते हुए लिखा 'टिक टाक व 58 एप्लिकेशन के विरुद्ध डिजिटल स्ट्राइक।'

सैंड आर्टिस्ट ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए लिया बड़ा निर्णय

सैंड आर्टिस्ट रूपेश में अंदर का कलाकार जुनून की तरह भरा पड़ा है । उनकी इच्छा विश्व रिकार्ड बनाने की है । इसके लिए उन्होंने अजीब निर्णय कर लिया है । उन्होंने तय किया है कि जब तक वह अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड नही कर लेते तब तक वह अपनी दाढ़ी नही बनायेंगे । दाढ़ी को लेकर उन्हें आये दिन परिजनों के साथ ही पड़ोसियों व सम्पर्क में रहने वालों की झिड़की सुनने को मिलती है। लोग उन पर फब्तियां भी कसते हैं। परिवार के लोग फिक्रमंद हैं कि दाढ़ी में रुपेश बाबा की मानिंद हो गए हैं तो फिर उसकी शादी कैसे होगी। हालांकि रूपेश इन फब्तियों के बावजूद अपने जुनून को पूरा करने के प्रति समर्पित हैं।

विश्व रक्तदान दिवस को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई थी अनुपम कलाकृति

उन्होंने विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक अनुपम कलाकृति समर्पित किया था । रूपेश ने छठवां विश्व योगा दिवस भी अनूठे अंदाज में मनाया था । रूपेश ने अपने गांव खरौनी में योगा दिवस पर अनोखी कलाकृति को बालू से उकेर कर तैयार किया था ।

ऐसी है सैंड आर्टिस्ट रूपेश की संघर्ष की कहानी

रूपेश का जीवन संघर्ष से भरा पड़ा है । बचपन से ही चित्र बनाना रूपेश के जीवनचर्या का हिस्सा रहा है । वह बचपन से ही गांव में धार्मिक व सामाजिक आयोजन में मूर्ति आदि बना लेते थे , इसके लिये उनके परिजनों ने उनकी पिटाई भी की थी । रूपेश को सैंड आर्ट्स के अपने काम को पूरा करने के लिये स्वयं कोई न कोई काम करना पड़ता है ।

ये भी पढ़ेंः जियो की बादशाहत कायम, फरवरी 2020 में सबको छोड़ दिया पीछे

वह बताते हैं कि तकरीबन छह साल पहले गांव में एक स्थान पर बालू गिरा था। उसके जरिये उन्होंने पहली बार बालू से नारी शोषण पर आकृति उकेरा । इसके बाद वह बनारस में आयोजित एक प्रतियोगिता में शिरकत किये । उनके जेब में तब पैसा नही था। किसी ने सहयोग भी नही किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये उन्होंने काफी परेशानी झेली

बनारस की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये उन्होंने काफी परेशानी झेली । वह बताते हैं कि रविदास घाट पर उन्होंने पतंग की तीलियों को बटोरा । सेब की टोकरी का फट्टा निकाला । पड़ोस के घर से कूड़ा से सामग्री लिया और फिर चारा घोटाले को लेकर चित्र बनाया । इस प्रतियोगिता में बड़े घरों से लोग कार से शिरकत करने आये थे, इससे वह हतोत्साहित तो हुए लेकिन प्रतियोगिता में जब उनको अव्वल घोषित किया गया तो उनको काफी बल मिला। वह इसके बाद पीछे मुड़कर नही देखे।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Video-2020-07-02-at-10.22.23-PM.mp4"][/video]

काशी विद्यापीठ में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के छात्र हैं रूपेश

काशी विद्यापीठ में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के द्वितीय सेमेस्टर का छात्र रूपेश अपने किसान पिता त्रिभुवन सिंह के तीन पुत्र व एक पुत्री में सबसे छोटे हैं । रूपेश बताते हैं कि उनकी सबसे बड़ी बहन व बड़े भाई का उनके परिवार से कोई जुड़ाव नही है ।

ऐसी है पारिवारिक स्थिति

वह बताते हैं कि मारुति फैक्ट्री में ड्राइवर का काम करने वाले मझले भाई राकेश सिंह ही परिवार के खेवनहार हैं। राकेश ही दस सदस्यों वाले इस परिवार का भरण पोषण चला रहे हैं। रुपेश पिता की स्थिति बताते बिलख पड़ते हैं । रुंधे गले से वह कहते हैं कि पिता का स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है । वह गाय, भैस व खेत बेंचकर पिता का इलाज करा रहे हैं । वह कहते हैं कि आज मझले भाई सहयोग कर रहे हैं तो परिवार का काम चल जा रहा है, लेकिन बड़े भाई की तरह मझले भाई ने किनारा कंस लिया तो फिर क्या होगा।

ये भी पढ़ेंः ये मशहूर गायिका लापता: तीन बच्चों के पिता संग भागी, तलाश में परिवार

काफी मुश्किलों से आकृति बनाने के लिए रुपेश जुटाते हैं सामग्री

रूपेश ने बताया कि जब कोई आकृति बनाने पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर उनको वाहवाही मिलती है तो अपार खुशी होती है, लेकिन उनको इस बात का अपार कष्ट है कि किसी ने भी आज तक उनकी पीड़ा को नही समझा। वह कैसे सामग्री जुटा कर आकृति बना रहे हैं, इसे जानने की किसी ने कोई कोशिश नही की।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर देश का नाम रोशन करने की चाहत, पर मदद के लिए नहीं बढ़ा कोई हाथ

अब तक न तो शासन व प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग मिला और न ही सामाजिक संगठनों या आम जन ने ही सहयोग किया । रूपेश कहते हैं कि वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं , लेकिन भूखे रहकर वह कैसे अपना जुनून पूरा कर पाएंगे, उनके सम्मुख यह यक्ष प्रश्न है । वह कहते हैं कि यही हालत रही तो किसी दिन वह बीमार होकर मर जायेंगे ।

अनूप कुमार हेमकर

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story