TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Balrampur News: स्कूलों की झांकियों ने मन मोहा, स्वतंत्रता दिवस पर हर जगह दिखी तिरंगे की शान

Balrampur News: देश की आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।

Newstrack
Published on: 15 Aug 2023 10:44 PM IST
Balrampur News: स्कूलों की झांकियों ने मन मोहा, स्वतंत्रता दिवस पर हर जगह दिखी तिरंगे की शान
X
आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया: Photo- Newstrack

Balrampur News: देश की आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। सबसे भव्य समारोह कलेक्ट्रेट और रिजर्व पुलिस लाइन में संपन्न हुआ।

राष्ट्र निर्माण में भागीदारी दें युवा: डीएम

कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने देश की शान तिरंगे का ध्वजारोहण कर सलामी दी। उन्होंने इस अवसर पर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने देश के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए तमाम वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया है। आज उन मूल्यों एवं आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आजादी की मूल भावनाओं एवं चेतना को अपने भीतर जगाकर एवं अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दे। उन्होंने कहा कि इस आजादी और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण भी किया। आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा पायलट योजना की तर्ज पर औषधीय एवं व्यवसायिक पौधों के रोपण बढ़ावा दिए जाने के लिए बहादुरपुर में चिल्ड्रन पार्क में 75 प्रकार के औषधीय एवं व्यवसायिक पौधों का रोपण किया गया।

शिक्षण संस्थानों में हुए भव्य आयोजन

इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एमएलके पीजी कॉलेज में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग जसवंत सिंह सैनी, जिलाधिकारी अरविंद सिंह, विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम व अन्य जनप्रतिनिधि व कॉलेज एवं विद्यालयों के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को मंत्री, जिलाधिकारी तथा विधायक द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना गया। महाविद्यालय में मंत्री ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने कहा कि सभी अमर शहीदों के जीवन आदर्शों, मूल्यों को अपने जीवन में अपनाए। साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकी को हरी झंडी देकर रवाना किया गया एवं एमएलके परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, डीआईओस गोविंद राम, डीसी मनरेगा सतीश पांडे, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

इसी तरह पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी की गई। समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का वादन कर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया गया गया। समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अस्पृष्यता निवारण, राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थिति क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी की गई। समस्त अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का वादन कर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया गया गया।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले उनि. यातायात अशोक कुमार पांडे (अति उत्कृष्ट पुरस्कार) निरीक्षक शंभू सिंह (सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह) मुख्य आरक्षी विनय मौर्य (प्रशंसा चिन्ह रजत) पुरस्कार प्रदान किया गया और यूपी 112 मुख्यालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात उदय राज सिंह, क्षेत्राधिकार ललिया राधा रमण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशनलाल गौतम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story