×

कुम्हारों के लिए ऐसे वरदान साबित हुई पीएम मोदी की ये अपील

पीएम के आह्वान के बाद दीये और मोमबत्ती की मांग अचानक बढ़ गई है। कुम्हारों का धंधा भी पटरी पर दौडऩे लगा, वरना लॉकडाउन में धंधा मंदा होने से वह परेशान थे। कुम्हार मिट्टी के दीये बनाने में जुटे हैं। उनको उम्मीद है शाम तक दीये की खूब बिक्री होगी।

SK Gautam
Published on: 5 April 2020 3:42 PM IST
कुम्हारों के लिए ऐसे वरदान साबित हुई पीएम मोदी की ये अपील
X

बाराबंकी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक संदेश से कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान भी कुम्हारों को काम मिल गया है। कोरोना वायरस की जंग में जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात नौ बजे घरों में लाइट बंद करके दीया, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश लाइट और टार्च जलाने का आग्रह देशवासियों से किया है।

भारी तादाद में बिक रहे दिये

पीएम के आह्वान के बाद दीये और मोमबत्ती की मांग अचानक बढ़ गई है। कुम्हारों का धंधा भी पटरी पर दौडऩे लगा, वरना लॉकडाउन में धंधा मंदा होने से वह परेशान थे। कुम्हार मिट्टी के दीये बनाने में जुटे हैं। उनको उम्मीद है शाम तक दीये की खूब बिक्री होगी।

कोरोना को भगाने के लिए दिये जलाएंगे

कुम्हारों का कहना है कि वैसे तो दीपावली में दीया की मांग बढ़ती है, लेकिन इस बार पीएम मोदी की अपील से हमारे दीयों की मांग अचानक बढ़ गई है। कुम्हार के मुताबिक दीपावली में श्री राम जी के अयोध्या वापस आने की खुशी में दिये जलाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना को भगाने के लिए दिये जलाएंगे।

ये भी देखें: अब यहां सामने आई कांग्रेस में आन्तरिक कलह, मंत्री ने उठाए सरकार पर सवाल

बाराबंकी शहर में छाया चौराहे के पास मिट्टी से दीये बनाने का काम करने वाले कुम्हार राम नरेश रहते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों से दीये जलाने के आह्वान के बाद उन्होंने दीये बनाने का काम तेज कर दिया है। उनका मानना है कि बीते दो दिन से दीये की बिक्री तेज है।

खरीददार बोले- कोरोना को भगाने का लेंगे संकल्प

शाम तक अभी बिक्री और होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने घर के बाहर, बालकनी में दिए जलाने की अपील की है। इसके बाद से लोग मिट्टी के दिये लेने लगातार संपर्क कर रहे हैं। उनका कहना है कि वैसे तो दीपावली में दीया की मांग बढ़ती है, लेकिन इस बार पीएम मोदी की अपील से हमारे दीयों की मांग अचानक बढ़ गई है।

ये भी देखें: कोरोना से लड़ने को केरल पूरी तरह तैयार, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

वहीं दीया लेने आए खरीददार राजू का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज घर के दरवाजे और बालकनी में दिया जलाकर कोरोना को हराने का संकल्प लेंगे।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story