×

Barabanki News: साढ़े तीन साल बाद खुला थाने के मालखाने से चोरी का मामला, कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस ने दर्ज किया मृतक

Barabanki News: जनपद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां जिले के एक थाने के मालखाने से करीब 50 लाख की मॉर्फीन, छह तमंचे और हत्या से जुड़े मामलों के साक्ष्य के रूप में रखी गई सामग्री चोरी हो गई है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 29 July 2023 6:52 PM IST
Barabanki News: साढ़े तीन साल बाद खुला थाने के मालखाने से चोरी का मामला, कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस ने दर्ज किया मृतक
X

Barabanki News: जनपद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां जिले के एक थाने के मालखाने से करीब 50 लाख की मॉर्फीन, छह तमंचे और हत्या से जुड़े मामलों के साक्ष्य के रूप में रखी गई सामग्री चोरी हो गई है। बता दें कि इस मामले का खुलासा उस समय हुआ था जब थाने के मालखाना इंचार्ज हेड मोहर्रिर नरेंद्र वर्मा की एक दुर्घटना में मौत हो गई। उसके बाद सीओ और तहसीलदार की मौजूदगी में 9 अक्टूबर 2020 को मालखाने का ताला तोड़कर मालखाने का चार्ज तत्कालीन थाना इंचार्ज अजय को हैंडओवर किया था। मामले में करीब साढ़े तीन साल पहले मर चुके हेड मोहर्रिर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा इस समय थाने पर तैनात हेड मोहर्रिर अयाज अहमद ने दर्ज करवाया है।

दरअसल यह पूरा मामला बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाने पर 9 अक्टूबर 2020 का है। यहां पर तैनात हेड मोहर्रिर अयाज अहमद ने मृतक हेड मोहर्रिर नरेंद्र वर्मा पर करीब 50 लाख की मॉर्फीन, छह तमंचे और हत्या से जुड़े मामलों के साक्ष्य के रूप में रखी गई सामग्री मालखाने से चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस ने मृतक पुलिसकर्मी पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया। मुकदमा दर्ज कराने वाले अयाज अहमद ने बताया चेक लिस्ट से पता चला कि मालखाने में रखे मुकदमों से संबंधित 22 समान गायब हैं। इसमें 5 मुकदमों के आरोपियों से बरामद 455 ग्राम मॉर्फीन, हत्या और हत्या के प्रयास से जुड़े मुकदमों में बरामद साक्ष्य सामग्री, गौवंश अधिनियम, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, लूट, आर्म्स एक्ट के 6 मुकदमों में आरोपियों के कब्जे से बरामद छह तमंचे भी गायब मिले हैं।

दर्ज मुकदमें में अयाज ने बताया है कि सारा समान तत्कालीन इंचार्ज नरेंद्र वर्मा की ओर से मालखाने में जमा कराया गया था। इसलिए उनको आरोपी बनाकर नामजद किया है। हेड मोहर्रिर अयाज अहमद के अनुसार डीएम की ओर से गठित टीम ने मालखाने में मिले समानों को तत्कालीन हेड मोहर्रिर अजय यादव को दिया गया था। अजय ने इसे 8 जुलाई 2022 को मुझे सौंपा था। हैरानी की बात है कि पुलिस थाने के मालखाने से गायब 22 माल गायब होने की बात इंचार्ज नरेंद्र वर्मा की मौत के बाद गठित टीम की संज्ञान में था। बावजूद इसके साढ़े तीन साल से गायब माल को तत्कालीन अफसरों ने मामले को दबाए रखा। मुकदमें को लेकर लोनीकटरा थाने के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मालखाने से 22 माल गायब होने पर चोरी का मुकदमा लिखा गया है।

Sarfaraz Warsi

Sarfaraz Warsi

Next Story