×

Barabanki News : भूख, बीमारी और गर्मी से गौशाला में दम तोड़ रहीं गाय, सीएम के आदेशों की उड़ रही धज्जियां!

Barabanki News: अधिकतर गौशालाओं में स्थिति यह है कि भीषण गर्मी, चारा-पानी और इलाज के अभाव में गाय दम तोड़ रही हैं। गायों की मौत से गौशाला प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 20 Jun 2023 3:30 PM IST
Barabanki News : भूख, बीमारी और गर्मी से गौशाला में दम तोड़ रहीं गाय, सीएम के आदेशों की उड़ रही धज्जियां!
X
Barabanki News (photo: social media )

Barabanki News : उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। बाराबंकी जिले में हर दिन पारा एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। बाराबंकी में इस भीषण गर्मी से गौशाला में भर्ती गायों के हाल बेहाल है। गौशाला में मूलभूत सुविधा, भीषण गर्मी और चारे की कमी जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। अधिकतर गौशालाओं में स्थिति यह है कि भीषण गर्मी, चारा-पानी और इलाज के अभाव में गाय दम तोड़ रही हैं। गायों की मौत से गौशाला प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। मौत के बाद गाय जानवरों के बीच पड़ी रहती हैं, जिससे काफी दुर्गंध हो रही है और बीमारी बढ़ने का खतरा है।

कई इलाकों से आएदिन मिलती हैं गायों-बछड़ों के मरने की सूचनाएं

जिला प्रशासन इतना व्यस्त है कि गायों की मौत पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन के संज्ञान नहीं लेने से अधिकतर गौशालाओं में गायों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाय प्रेम किसी से छिपा नहीं है। गायों के प्रति उनकी इस संवेदनशीलता का ही नतीजा है कि राज्य में सरकार बनने के बाद से ही गायों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उनकी देखभाल के लिए कई फ़ैसले लिए गए। गौशालाएं बनवाने के निर्देश दिए गए और बजट में अलग से इसके लिए प्रावधान किया गया। लेकिन राज्य का शायद ही कोई ऐसा इलाक़ा हो जहां से चारे और पानी के अभाव में आए दिन गायों-बछड़ों के मरने की ख़बर न आती हो। इस समय प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, इससे गायों और बछड़ों की मौत का सिलसिला और बढ़ गया है।

अमराई गांव में गौशाला की दुर्दशा

बाराबंकी जिले में सूरतगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अमराई गांव में बने गौशाला की स्थिति यह है कि भीषण गर्मी, चारा-पानी और इलाज के अभाव में गाय दम तोड़ रही है। गायों की मौत से गौशाला प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। गौशाला प्रबंधन मौत के बाद गायों को गौशाला से हटाने तक की जहमत नहीं उठा रहा है। अमराई गांव में बनी इस गौशाला में मौत के बाद गाय जानवरों के बीच पड़ी हैं, जिससे काफी दुर्गंध हो रही है और बीमारी बढ़ने का खतरा है। लेकिन जिला प्रशासन इतना व्यस्त है कि गायों की मौत पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन के संज्ञान नहीं लेने से अधिकतर गौशालाओं में गायों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है।



Sarfaraz Warsi

Sarfaraz Warsi

Next Story