TRENDING TAGS :
Barabanki News: ‘सच’ पर डलवा दिया डामर! मंत्री जितिन प्रसाद आने वाले थे बाराबंकी, घबराए अधिकारियों ने की ये कारिस्तानी
Barabanki News: सच्चाई को छिपाने के लिए सरकारी अधिकारी किस हद तक जा सकते हैं, इसकी बानगी बाराबंकी में देखने को मिली। यहां मंत्री जितिन प्रसाद के आने की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जर्जर सड़क को दुरूस्त दिखाने के लिए आनन-फानन में मिट्टी पर ही डामर बिछवा दिया गया।
Barabanki News: सच्चाई को छिपाने के लिए सरकारी अधिकारी किस हद तक जा सकते हैं, इसकी बानगी बाराबंकी में देखने को मिली। यहां मंत्री जितिन प्रसाद के आने की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जर्जर सड़क को दुरूस्त दिखाने के लिए आनन-फानन में मिट्टी पर ही डामर बिछवा दिया गया।
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने आ रहे थे मंत्री
उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री और बाराबंकी जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद को बाराबंकी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करना था, इसके चलते वह बाराबंकी पहुंचे वाले थे। मंत्री के आने की खबर सुनते ही जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मच गया। मंत्री को जिस रोड से जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करना था, वह रोड काफी खराब थी। जिसके चलते जिले के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने मिट्टी पर ही डामर डालकर काम चलाऊ सड़क बना डाली।
Also Read
कारनामा सामने आने पर झाड़ा पल्ला
जब इस मामले का वीडियो और फोटो वायरल हुआ तो अधिशासी अभियंता ने कहा कि डीएम साहब और अधीक्षण अभियंता के मार्गदर्शन में वह लोग काम करते हैं। मंत्री जी उनके काम से काफी खुश थे। जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने रविवार को प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद को आना था। मंत्री जितिन प्रसाद जिले के रामनगर क्षेत्र में बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा के लिए जाने वाले थे। सरयू नदी से आई बाढ़ को लेकर राहत बचाव कार्य की समीक्षा के लिए जितिन प्रसाद का प्रस्तावित दौरा था। जिस रास्ते से मंत्री को आना था वह रोड काफी जर्जर अवस्था में थी। पीडब्ल्यूडी विभाग ने दौरे से एक दिन पहले शनिवार को मंत्री को रोड खराब न मिले, इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने रामनगर-सूरतगंज स्थित हेतमापुरा रोड पर आनन-फानन में डामरीकरण और मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया।
काम चलाऊ सड़क बनाने की बात कही
अधिकारियों ने मंत्री के वहां पहुंचने से पहले सड़क तो बना दी। लेकिन अब उस सड़क निर्माण के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। जब इस बारे में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाढ़ की वजह से रोड काफी दूर तक खराब थी। कुछ क्षेत्र दूसरे जिले में आता है और करीब 10 किलोमीटर रोड बाराबंकी में है। जिसे कम चलाऊ बनाने के लिए जल्दबाजी में डामरीकरण करवाया गया है। लोग निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता उदय भटनागर ने बताया कि मंत्री जी को आना था, जिसके चलते काम चलाऊ रोड बनाई गई थी। मिट्टी पर डामरीकरण नहीं करवाया गया है।