×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Barabanki News: ‘वो’ के चक्कर में बीवी ने रच दी पति के मर्डर की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा

Barabanki News: जनपद में 15 दिन पहले हुए एक व्यक्ति के हत्याकांड का पुलिस ने गुरूवार को चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर 25 जुलाई को पति की हत्या की थी।

Sarfaraz Warsi
Published on: 10 Aug 2023 4:23 PM IST
Barabanki News: ‘वो’ के चक्कर में बीवी ने रच दी पति के मर्डर की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा
X
Barabanki News (Photo- Newstrack)

Barabanki News: जनपद में 15 दिन पहले हुए एक व्यक्ति के हत्याकांड का पुलिस ने गुरूवार को चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर 25 जुलाई को पति की हत्या की थी।

खुदकुशी साबित करने के लिए फंदे पर लटकाया शव

बताया जा रहा है कि महिला का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम-प्रसंग के चलते महिला ने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए उसे फंदे से लटका दिया। पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए महिला उसके पिता, भाई और प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है। महिला के पिता और भाई ने शव जलाने में मदद की थी।

शव को रात्रि में ही जला दिया गया था

यह पूरा मामला बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र का है। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नबीपुर मजरे खेतासराय गांव की रहने वाली महिला रमपता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी बहू निशा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे संजीत की हत्या कर दी है। घटना को आत्महत्या साबित करने के लिए उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया था। साक्ष्य छुपाये जाने के उद्देश्य से पिता व भाई के साथ मिलकर शव को रात्रि में ही जला दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए मामला दर्ज करते हुए इसकी जांच पड़ताल शुरू की। टिकैतनगर पुलिस ने घटना का चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी ने गांव के ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी।

महिला ने पति के शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने पिता और भाई से मदद मांगी। वह दोनों मौके पर पहुंचे इसके बाद रात में ही आनन-फानन में व्यक्ति के शव को जला दिया गया। इसके बाद मृतक व्यक्ति की मां ने तहरीर देते हुए बहु और उसके प्रेमी पर हत्या का शाक जताया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए महिला उसके प्रेमी और पिता व भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



\
Sarfaraz Warsi

Sarfaraz Warsi

Next Story