×

बाराबंकी की पश्मीना शॉल की धमक अमेरिका तक, मिला बड़ा आर्डर

हथकरघा कारीगर हाफिज मुनीर अंसारी को अमेरिका के प्रतिष्ठित मॉल वॉलमार्ट द्वारा 50 हजार स्टोल बनाने का आर्डर मिला है। वैसे तो बाराबंकी के स्टोल को विदेश तक मौजूदा समय में भी कई एक्सपोर्टर भेज भी रहे हैं।

SK Gautam
Published on: 5 Feb 2020 8:36 PM IST
बाराबंकी की पश्मीना शॉल की धमक अमेरिका तक, मिला बड़ा आर्डर
X

बाराबंकी: पश्मीना का नाम आते ही हमारे जेहन में सबसे पहले कश्मीर और श्रीनगर का नाम आता है। क्योंकि पश्मीना को यहां की विरासत के रूप में जाना जाता है। यहां के पश्मीना शॉल देश ही नहीं विदेश में अपनी क्वालिटी के लिये जाने जाते हैं। लेकिन अब उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिला भी पश्मीना स्टोल के लिये विदेश में अपनी अलग पहचान बनाएगा।

अमेरिका के प्रतिष्ठित मॉल वॉलमार्ट द्वारा मिला बड़ा आर्डर

दरअसल पहली बार बाराबंकी का पश्मीना स्टोल अमेरिका की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट के मॉल में नजर आएंगा। क्योंकि हथकरघा कारीगर हाफिज मुनीर अंसारी को अमेरिका के प्रतिष्ठित मॉल वॉलमार्ट द्वारा 50 हजार स्टोल बनाने का आर्डर मिला है। वैसे तो बाराबंकी के स्टोल को विदेश तक मौजूदा समय में भी कई एक्सपोर्टर भेज भी रहे हैं। मगर अब वॉलमार्ट में बाराबंकी के स्टोल पहुंचने पर निश्चित चौर पर इस व्यापार को और ज्यादा फायदा होगा।

ये भी देखें : आरकेस्ट्रा देखना पड़ा भारी: शादी के दौरान चल रहा था कार्यक्रम, फिर हुआ ये…

बाराबंकी जिले में जैदपुर के हथकरघा कारीगर हाफिज मुनीर अंसारी का पश्मीना स्टोल अब विदेशों में भी दिखाई देगा। इसे लेकर हाफिज मुनीर अंसारी को अमेरिका के प्रतिष्ठित मॉल वॉलमार्ट द्वारा स्टोल का आर्डर दिया गया है। बनारस की एक्सपोर्ट कंपनी द्वारा उन्हें मॉल के लिए 50 हजार स्टोल बनाने का आर्डर मिला है। जिसके लिए दिन रात काम चल रहा है।

मुनीर अंसारी को जो आर्डर मिला है उसके लिए पहले उन्होंने पश्मीना स्टोल का सैंपल पहले भेजा था। जिसकी विदेशी कंपनी वॉलमार्ट ने सभी मानकों पर जांच कराई। जब उनका स्टोल सभी पैमानों पर खरा उतरा तो फिर उन्हें स्टोल का आर्डर दिया गया। पहले भी बाराबंकी के स्टोल की पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी काफी डिमांड है, अब वॉलमार्ट के शोरूमों में भी बाराबंकी का स्टोल नजर आएगा।

एक दुपट्टे की औसतन कीमत थोक में 60 रुपये है

दरअसल वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत सरकार द्वारा पहले ही बाराबंकी से स्टोल का चयन किया गया था। अब तक जिले के बुनकर करीब पौने दो अरब का स्टोल सालभर में तैयार करते हैं। यह दुपट्टा (स्टोल) दुबई के जरिए खाड़ी और यूरोप के देशों में भी निर्यात हो रहा है। यहां एक दुपट्टे की औसतन कीमत थोक में 60 रुपये है, जो विदेशों में चार से पांच गुना बढ़ जाती है। लेकिन अब वॉलमार्ट में बाराबंकी के स्टोल पहुंचने पर निश्चित चौर पर इस व्यापार को और ज्यादा फायदा होगा।

ये भी देखें : प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए जुटीं टॉप कंपनियां, देखिए नाम

हाफिज मुनीर अंसारी ने बताया कि देश विदेश के प्रतिष्ठित मॉल वॉलमार्ट द्वारा उन्हें पचास हजार स्टोल का आर्डर दिया गया है। बनारस की एक्सपोर्ट कंपनी द्वारा उन्हें मॉल के लिए स्टोल बनाने का आर्डर मिला है। जिसके लिए इस समय दिन रात काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि जो आर्डर मिला है उसके लिए पश्मीना स्टोल का सैंपल पहले भेजा गया था।

जिसकी विदेशी कंपनी ने सभी मानकों पर जांच कराई। जब हमारा स्टोल मानकों पर खरा उतरा तो फिर बनारस की फर्म द्वारा उन्हें आर्डर दिया गया है। अंसारी ने बताया कि बाराबंकी के स्टोल की पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी काफी डिमांड है, अब वॉलमार्ट के शोरूमों में भी बाराबंकी का स्टोल नजर आएगा।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story