×

Basti News: शराब के लिए पैसे नहीं थे तो कर दी लूट, पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

Basti News: जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में बीती सात अगस्त को जनसेवा केंद्र के निकट एक लूट को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करके तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

Amril Lal
Published on: 13 Aug 2023 11:00 PM IST
Basti News: शराब के लिए पैसे नहीं थे तो कर दी लूट, पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
X
शराब के लिए लुटे पैसे पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Basti News: जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में बीती सात अगस्त को जनसेवा केंद्र के निकट एक लूट को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करके तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को बताने पर दी थी हत्या की धमकी

पुलिस को दी तहरीर में जगन्नाथपुर गांव के शीतला प्रसाद ने बताया था कि नारी बाजार के जनसेवा केंद्र से सात अगस्त को देरशाम वो ₹12000 निकालकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में जीयनापुर के पास सूनसान स्थान पर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आए और उससे नगदी व मोबाइल आदि लूटकर फरार हो गए। जाते वक्त धमकाया कि पुलिस को बताया तो हत्या कर दी जाएगी। इस मामले में परशुरामपुर थाने में एफआइआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही थी।

वाहन चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़े आरोपित

लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार को सिंगर नारी मंदिर से हरैया को जाने वाले रास्ते पुलिया के पास बिना नंबर के आ रही दो मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों को पुलिस ने रोका और सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि सात अगस्त को शीतला प्रसाद से लूट की घटना करने वाले यही तीनों आरोपी हैं। मौके पर पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बिना नंबर की दो मोटरसाइकिल व शीतला प्रसाद की लूटे गए मोबाइल व 4500 रुपए पुलिस ने बरामद किए। पकड़े गए अभियुक्त अजय वर्मा, बिना कुमार शर्मा, राज प्रताप वर्मा को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि परशुरामपुर पुलिस एसओजी व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीनों आरोपियों को पकड़ा गया है। तीनों आरोपी पीड़ित पक्ष शीतला प्रसाद के ही गांव के हैं। पकड़े गए युवक शराबी हैं, उनके पास शराब के पैसे नहीं थे, इसीलिए लूट की घटना का अंजाम दिया गया। इसके पहले तीनों आरोपी किसी घटना में शामिल नहीं थे।



Amril Lal

Amril Lal

Next Story