×

हरदोई: मौत से पहले ही किशोर ने दे दिया था हत्यारों का सुराग, जांच में जुटीं पुलिस

टड़ियावां थाना इलाके के कछेलिया अरगापुर निवासी हसीब 14 पुत्र रसीद अपने घर से गांव के बाहर तालाब की तरफ जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद जब वह घर आया तो अर्द्ध बेहोशी की हालत में था।

Aditya Mishra
Published on: 2 May 2019 6:52 PM IST
हरदोई: मौत से पहले ही किशोर ने दे दिया था हत्यारों का सुराग, जांच में जुटीं पुलिस
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

हरदोई: टड़ियांवा थाना इलाके में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते जहर खिलाने का आरोप लगाया है और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और आगे की कार्रवाई की बात कही है।

ये भी पढ़ें...हरदोई- पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा

ये है पूरा मामला

टड़ियावां थाना इलाके के कछेलिया अरगापुर निवासी हसीब 14 पुत्र रसीद अपने घर से गांव के बाहर तालाब की तरफ जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद जब वह घर आया तो अर्द्ध बेहोशी की हालत में था।

परिजनों के मुताबिक उसने बताया कि उसके ही गांव के रामजीवन मालिखान व जगदीश ने उसे पकड़ लिया और जहर खिलाने का प्रयास किया लेकिन जब उसने नही पिया तो मारा पीटा और जबरन जहर पिला दिया।

ये भी पढ़ें...हरदोई : कछौना में मिला माधौगंज के अधेड़ का शव, घंटों हुआ बवाल

परिजन उसको लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे जहां लाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हसीब की मौत पर परिजनों ने तीनों पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगाकर तहरीर पुलिस को दी।

पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में लग गई है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामला संदिग्ध है रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में कार्यवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें...हरदोई: नरेश अग्रवाल का बड़ा बयान मुलायम सिंह और उनके बेटे को बनाया चूहा



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story